डीआर न्यूज इंदिया डॉट कॉम।दोराहा /जिले के दोराहा-अहमदपुर रोड स्थित बड़े नाले के पास गुरुवार रात शार्टसर्किट से एक चलती कार में आग लग गई। आग ने कुछ ही देर मं भीषण रूप धारण कर लिया। चालक ने तत्परता दिखाते हुए कार को साइड से रोककर उसमें बैठे लोगों को बाहर निकाला। इससे लोगों की जान बच गई, लेकिन कार जलने से बच नहीं सकी।
जानकारी के अनुसार राजगढ़ जिले के कुरावर थाना क्षेत्र के मूंडला निवासी विजयसिंह (22) पिता जशरथसिंह, नवीन सोलंकी (19) पिता संतोष सोलंकी जिला देवास, अजय भील (20) पिता खुजनेर, बासू करोसिया (26) पिता कमलेश करौंद भोपाल कार में सवार होकर जा रहे थे। इस कार में दोराहा-अहमदपुर रोड पर आग लग गई। इसका प्रारंभिक कारण शार्टसर्किट सामने आया है। आग को देख सभी युवकों ने नीचे उतरकर अपनी जान बचाई। इससे बड़ा हादसा होते टल गया।कुबेरेश्वर धाम के पास लगी थी आग दो जुलाई को भोपाल-इंदौर हाईवे पर भी इसी तरह से एक चार पहिया वाहन में आग लगी थी।