गुना / जिले के राघौगढ़ क्षेत्र में पुलिस ने जहरीली कच्ची शराब की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 73 लीटर जहरीली शराब के साथ दोनों को पकड़ा और उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।
शुक्रवार दोपहर में राघौगढ़ थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नागनखेड़ी गांव तरफ से बिना नंबर की एक मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति बड़ी-बड़ी दो कैनों में अवैध शराब लेकर सबरीनाथ के रास्ते से आ रहे हैं।
थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी की इस सूचना के मिलते ही राघौगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक जुबेर खान फोर्स के तत्काल सबरीनाथ रोड़ पर शमशान के पास पहुंचे।
वहां पर छिपकर मोटर साइकिल के आने का इंतजार किया। कुछ ही समय बाद मुखबिर द्वारा बताए अनुसार मोटर साइकिल और व्यक्ति आते दिखे। उन्होंने पुलिस को देखते ही गाड़ी मोड़कर वापस भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस फोर्स द्वारा उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अशरफ (36) पुत्र अहमद अली और अमजद (30) पुत्र जुम्मन खान निवासी चौकी मौहल्ला राघौगढ़ जिला गुना के होना बताये। उनकी बाइक पर बंधी हुई दोनों कैनों को चैक करने पर उनमें हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब भरी हुई थी। वह जहरीली लग रही थी। दोनों कैनों में कुल 73 लीटर अवैध कच्ची और जहरीली शराब पाई गई।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही 73 लीटर जहरीली शराब और मोटर साइकिल को जब्त कर लिया है। दोनों पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।