गंजबासौदा/ शहर की सड़कों और गलियों में लगे 75 प्रतिशत बिजली सप्लाई ट्रांसफार्मर असुरक्षित हालत में हैं। ट्रांसफार्मरों से केबिल लटक रही हैं। सर्किट पैनल इतने नीचे लगाए गए हैं कि आम लोगों और जानवरों के लिए खतरा बन गए हैं। कई जगह ट्रांसफार्मरों के पास लोग बाइक पार्क कर रहे हैं। शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से बाइक में आग लगने और विस्फोट का खतरा बना हुआ है। बाजारों में ट्रांसफार्मर सड़क किनारे और दुकानों के पास लगे हैं। यहां दिनभर भीड़ रहती है। ऐसे में किसी का हाथ खुले कट आउट पैनल से टकरा सकता है। गर्मी और हीट वेव के कारण बिजली की मांग बढ़ गई है। ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो रहे हैं। इसी वजह से आए दिन आग लगने की घटनाएं हो रही हैं। ओवरलोड ट्रांसफार्मर राहगीरों और वाहनों के लिए खतरा बन सकते हैं। बारिश का मौसम आने वाला है। ऐसे में खुले सर्किट पैनलों से करंट उतरने और लगने की घटनाएं हो सकती हैं। स्थिति गंभीर है, लेकिन जिम्मेदारों की नजर नहीं जा रही।