drnewsindia.com
विदिशा / पीएम श्री–जवाहर नवोदय विद्यालय, विदिशा में हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने हिंदी भाषा के महत्व को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों की प्रतिभा और भाषा के प्रति उनके लगाव को सम्मानित किया। समारोह का संचालन विद्यालय की हिंदी शिक्षिका श्रीमती किरण गोपी ने सुव्यवस्थित ढंग से किया।

प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मिला सम्मान
पखवाड़े भर विद्यालय में वाद-विवाद, निबंध लेखन, काव्य-पाठ, भाषण और अन्य प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को समारोह के दौरान सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री जितेंद्र कुमार मिश्र ने विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र और पुरस्कार प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि हिंदी केवल भाषा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और राष्ट्र की पहचान है।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से गूँजा परिसर
समारोह की शुरुआत संगीत शिक्षक श्री आशीष द्वारा प्रस्तुत भजन से हुई, जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिकता और सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया। इसके बाद शिक्षिका श्रीमती हेमलता ने हिंदी भाषा के महत्व पर प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी के लिए हिंदी भाषा को आत्मविश्वास और गर्व के साथ अपनाना आवश्यक है, क्योंकि यही हमारी मातृभाषा है।
इसके अलावा, सुश्री आयुषी नायक द्वारा प्रस्तुत गीत और छात्राओं के समूह द्वारा गाए गए मधुर गीतों ने समारोह को और भी रंगारंग बना दिया। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया और लगातार तालियों की गड़गड़ाहट से समारोह का माहौल जीवंत हो गया।
प्राचार्य का संदेश
समारोह के अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री जितेंद्र कुमार मिश्र ने समापन उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा हमारी आत्मा की भाषा है, जो हमें एक-दूसरे से जोड़ती है। ऐसे आयोजनों का उद्देश्य विद्यार्थियों में हिंदी के प्रति प्रेम और सृजनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने विजेता विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना की और अन्य विद्यार्थियों को भी आगे बढ़कर भाषा के प्रति लगाव दिखाने की प्रेरणा दी।
धन्यवाद ज्ञापन
समारोह का समापन हिंदी शिक्षक श्री राजाराम द्वारा दिए गए धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने विद्यालय परिवार, विद्यार्थियों और सभी प्रतिभागियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और हिंदी पखवाड़े को सफल बनाने में योगदान देने वालों की सराहना की।