सात पीम मित्र पार्कों के माध्यम से भारत को विश्व का टेक्सटाइल हब बनाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा, जा रहे है

0
46

Drnewsindia

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार,को धार जिले के भैंसोला गांव में देश के पहले और सबसे बड़े ’’पीएम मित्र पार्क’’ का शिलान्यास करते हुए कहा कि यह पार्क न केवल मध्यप्रदेश बल्कि पूरे देश की अर्थव्यवस्था को नई गति देगा। मालवा-निमाड़ क्षेत्र के किसानों को कपास उत्पादन का उचित दाम मिलेगा, वहीं लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सात पीएम मित्र पार्कों के माध्यम से भारत को विश्व का टेक्सटाइल हब बनाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में स्थापित यह पार्क कपास से लेकर फैशन और निर्यात तक की पूरी वैल्यू चेन को मजबूती देगा। उन्होंने कहा कि पार्क की 80 प्रतिशत भूमि पहले ही निवेशक कंपनियों को आवंटित हो चुकी है और इससे 3 लाख से अधिक रोजगार सृजित होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने धार से ’’‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ महाअभियान’’, ’’राष्ट्रीय पोषण माह’’, ’’आदि सेवा पर्व’’ और ’’सुमन सखी चैटबॉट’’ सहित कई राष्ट्रीय कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। उन्होंने ‘प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना’ के अंतर्गत 15 लाख महिलाओं को एक क्लिक में 450 करोड़ रुपये की सहायता राशि हस्तांतरित की और ‘सिकल सेल एनीमिया’ उन्मूलन अभियान के तहत एक करोड़वां स्क्रीनिंग कार्ड प्रदान किया।


धार को मिला देश का पहला पीएम मित्र पार्क
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धार जिले के भैंसोला गांव में देश के पहले और सबसे बड़े पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि यह पार्क कपड़ा उद्योग को नई दिशा देगा और प्रदेश की अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।
3 लाख से अधिक रोजगार के अवसर
प्रधानमंत्री ने बताया कि पार्क की 80 प्रतिशत भूमि निवेशकों को आवंटित हो चुकी है। इससे 3 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा और किसानों को कपास उत्पादन का उचित दाम प्राप्त होगा।
राष्ट्रीय अभियानों का शुभारंभ
धार से प्रधानमंत्री ने ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ महाअभियान, राष्ट्रीय पोषण माह, आदि सेवा पर्व और सुमन सखी चैटबॉट का शुभारंभ किया। साथ ही 15 लाख महिलाओं को 450 करोड़ रुपये की प्रसूति सहायता राशि अंतरित की।
स्वदेशी से ही विकास की गति हैं ।


प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से अपील की कि त्योहारों में स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता दें। हर दुकान पर ‘गर्व से कहो, ये स्वदेशी है’ का बोर्ड लगाने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्वदेशी से ही किसानों, श्रमिकों और कारीगरों का जीवन समृद्ध होगा।
गरीब, किसान, नारी और युवा हैं विकास के स्तंभ
प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत का आधार चार स्तंभ हैं दृ गरीब, किसान, नारी और युवा। उन्होंने माताओं-बहनों के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए देशभर में एक लाख से अधिक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने असंभव दिखने वाली उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मित्र पार्क से मध्यप्रदेश वस्त्रोद्योग का वैश्विक केंद्र बनेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here