सीहोर / पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार जिला सीहोर में दिनांक 17-18 अप्रैल-2025 को नाईट कोम्बिग गस्त की गई ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर सुनीता रावत द्वारा थाना आष्टा एवं पार्वती, तथा जिले के अनुभाग बुदनी, नसरूल्लागंज एवं सीहोर शहर के अधिकारी एवं कर्मचारियों को संबंधित एसडीओपी/ सीएसपी द्वारा आवश्यक निर्देश देकर किया रवाना ।
210 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी की पृथक प़ृथक टीम बनाकर की गई कोम्बिग गस्त।
कोम्बिग गश्त के दौरान कुल 146 वारंटी ( स्थाई वारंट, गिरफतारी वारंट एव अन्य अपराध में फरार ) को किया गिरफतार ।
128 चिन्हित अपराधी (जिला बदर, निगरानी बदमाश, गुण्डा) को चेक किया ।
अन्य कार्यवाही के तहत आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना इछावर द्वारा 01 आरोपी के विरूद्ध प्रकरण बनाया गया ।

सर्वाधिक कार्यवाही करते हुये थाना भैरूंदा द्वारा 28, थाना आष्टा द्वारा 20, थाना कोतवाली द्वारा 17, थाना रेहटी द्वारा 16, थाना इछावर द्वारा 11 स्थाई एवं गिरफतारी वारंटियों को पकड़ा जाकर उत्कृष्ठ कार्य किया गया ।
अपराधों की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण की द़ृष्टि से सम्पूर्ण जिले के थाना क्षेत्रों में प्रभावी रात्रि काम्बिंग गश्त की गई।
कोम्बिंग गस्त की टीम को पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा दिया जायेगा इनाम ।
उक्त कार्यवाही अपराध नियंत्रण की दृष्टि से आगे भी लगातार होती रहेगी ।
