drnewsindia
शमशाबाद। PM श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, शमशाबाद में स्वच्छता जागरूकता के अंतर्गत हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य श्री जितेन्द्र कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जीडीए मैडम माहिमा दास ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा विद्यार्थियों को स्वच्छता बनाए रखने के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सीसीए प्रभारी श्री मनोज कुमार वर्मा ने कार्यक्रम का सफल संयोजन किया।
विद्यार्थियों को सही तरीके से हाथ धोने की विधि समझाई गई और यह बताया गया कि नियमित हाथ धुलाई से कई बीमारियों से बचाव संभव है। बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया और हाथ स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।
विद्यालय परिवार ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे छात्रों के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।




