सीहोर में पेयजल पाइपलाइन फटी, हजारों लीटर पानी बहा

0
30

सीहोर /शहर के बस स्टैंड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास शुक्रवार सुबह अचानक पेयजल की मुख्य पाइपलाइन फट गई। देखते ही देखते हजारों लीटर पानी सड़कों पर बह गया।

लीकेज से पानी बर्बाद

  • राहगीरों ने पानी बहते देखा और अधिकारियों को सूचना दी।
  • मरम्मत कार्य देर से शुरू हुआ, तब तक भारी मात्रा में पानी बह चुका था।

⚠️ पहले भी हो चुका हादसा

  • मछली पुल से रेलवे स्टेशन मार्ग पर भी पाइपलाइन फट चुकी है।
  • बार-बार हो रही इन घटनाओं से पेयजल संकट गहराने की आशंका।

कमजोर मानसून और किल्लत

  • इस साल जिले में अब तक केवल 976 मिमी बारिश हुई।
  • पिछले साल 1036 मिमी दर्ज की गई थी।
  • शहर में रोज पानी की सप्लाई नहीं, एक दिन छोड़कर मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here