DRNEWSINDIA
बरेली/सोनीपत | 20 सितम्बर 2025
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार शाम बरेली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने शाही थाना क्षेत्र में कुख्यात बदमाशों से मुठभेड़ की। इस दौरान राजस्थान का बदमाश रामनिवास उर्फ दीपक घायल हो गया, जबकि हरियाणा के सोनीपत निवासी अनिल पुत्र सतीश को गिरफ्तार किया गया।
रेकी में इस्तेमाल हुई बाइक बरामद
पुलिस ने मौके से .315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस, चार खोखे और एक स्प्लेंडर प्लस बाइक बरामद की। बाइक पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी और जांच में सामने आया कि इसी बाइक से दिशा पाटनी के घर की रेकी की गई थी।
कौन है अनिल?
- अनिल सोनीपत जिले के राजपुर गांव का रहने वाला है।
- पेशे से कार मैकेनिक है और सिर्फ 8वीं तक पढ़ा है।
- करीब 5 साल पहले एक दुर्घटना में दोनों हंसलियां टूट गई थीं, जिसके कारण वह ठीक से बाइक नहीं चला पाता।
- शादीशुदा है और उसके परिवार में मां, पत्नी और तीन बच्चे हैं।
- पिता सतीश की मौत 10-12 साल पहले हो चुकी है, जिसके बाद से अनिल ही परिवार का एकमात्र सहारा है।

परिवार ने बताया बेकसूर
अनिल के परिवार का कहना है कि वह तीन दिन पहले घर से निकला था और तभी से लापता था। उन्होंने आरोप लगाया कि अनिल निर्दोष है और पुलिस ने उसे गलत तरीके से फंसा दिया है।
राजस्थान-हरियाणा कनेक्शन
पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरोह के सदस्य अलग-अलग राज्यों से जुड़े हैं।
- रामनिवास राजस्थान के ब्यावर जनपद के ग्राम बेडकला का रहने वाला है।
- अनिल हरियाणा के सोनीपत का निवासी है।
पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को टारगेट करने की साजिश रच रहा था।
पहले भी हुई बड़ी कार्रवाई
- गाजियाबाद में यूपी एसटीएफ ने इस केस से जुड़े शूटर रविंद्र और अरुण को मुठभेड़ में ढेर किया था।
- दिल्ली पुलिस पहले ही नकुल और विजय को गिरफ्तार कर चुकी है।
- अब रामनिवास और अनिल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को पूरे नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है।




