PM मोदी गुजरात पहुंचे, भावनगर में रोड शो किया: शिपिंग-पोर्ट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और लोथल NMHC का निरीक्षण

0
27

DRNEWSINDIA

भावनगर, 20 सितंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात के एक दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने सुबह करीब 10 बजे भावनगर एयरपोर्ट पहुंचकर जवाहर ग्राउंड तक रोड शो किया, जहां हजारों लोगों ने उनका स्वागत किया।

रोड शो के दौरान पीएम मोदी ने भावनगर में आयोजित एग्जीबीशन का भी निरीक्षण किया और क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली।

भावनगर में अपने डेढ़ घंटे के कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कई बड़े शिपिंग और पोर्ट प्रोजेक्ट्स के लिए अनुदान घोषणाएँ कीं:

  • सागरमाला 2.0 के लिए 75,000 करोड़ रुपए
  • शिप बिल्डिंग फाइनेंशियल असिस्टेंट के लिए 24,736 करोड़ रुपए
  • मेरीटाइम डेवलपमेंट फंड के लिए 25,000 करोड़ रुपए
  • शिप बिल्डिंग डेवलपमेंट स्कीम के लिए 19,989 करोड़ रुपए
  • जल मेट्रो परियोजनाएँ (पटना, वाराणसी और कोलकाता) के लिए 2,700 करोड़ रुपए

इसके अलावा पीएम मोदी मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल (MICT) का उद्घाटन भी करेंगे। यह देश का सबसे बड़ा क्रूज टर्मिनल है, जो ‘क्रूज भारत मिशन’ के तहत विकसित किया गया है। टर्मिनल में सालाना 10 लाख यात्रियों को सेवा देने की क्षमता है और एक साथ 5 क्रूज शिप खड़े किए जा सकते हैं।


प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद जिले के लोथल भी जाएंगे, जहां वे 4,500 करोड़ रुपये की लागत से विकसित हो रहे NMHC का जायजा लेंगे।

लोथल सिंधु घाटी सभ्यता का ऐतिहासिक बंदरगाह और व्यापारिक केंद्र रहा है। यहां जहाजों की मरम्मत होती थी और समुद्री व्यापारिक गतिविधियों का केंद्र था। NMHC के जरिए यह क्षेत्र न केवल पर्यटन स्थल बनेगा, बल्कि अध्ययन और शोध के लिए भी प्रमुख केंद्र बन जाएगा। इस प्रोजेक्ट से स्थानीय हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।


पीएम मोदी इस दौरे के दौरान सौराष्ट्र और गुजरात में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का वर्चुअल उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें पोर्ट्स, शिपिंग एंड वाटरवेज मंत्रालय और गुजरात मैरीटाइम बोर्ड से जुड़े कई परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा धोलेरा का हवाई सर्वे भी करेंगे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here