इंदौर एयरपोर्ट रोड ट्रक हादसा : घायल संस्कृति वर्मा को एयरलिफ्ट कर मुंबई भेजा गया, बॉम्बे हॉस्पिटल में होगी स्पेशलाइज्ड सर्जरी

0
35

Drnewsindia.com

इंदौर / 20-09-2025 एयरपोर्ट रोड पर बीते सोमवार (15 सितंबर) को हुए दिल दहला देने वाले ट्रक हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई युवती संस्कृति वर्मा को शनिवार (20 सितंबर) को एयरलिफ्ट कर मुंबई ले जाया गया। वहां बॉम्बे हॉस्पिटल में उनकी स्पेशलाइज्ड सर्जरी की जाएगी।

सीएम मोहन यादव के निर्देश पर हुआ एयरलिफ्ट

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संस्कृति की गंभीर स्थिति को देखते हुए मुंबई शिफ्ट करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद दोपहर में डॉक्टरों की एक टीम एयर एम्बुलेंस के जरिए उन्हें मुंबई लेकर रवाना हुई।
संस्कृति को हादसे के बाद से ही इंदौर के भंडारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां हाथ का ऑपरेशन किया गया। हालांकि, लगातार संक्रमण के खतरे ने चिंताएं बढ़ा दी थीं। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने उन्हें एडवांस्ड ट्रीटमेंट के लिए मुंबई रेफर करने की सलाह दी।

कैलाश विजयवर्गीय ने की थी सिफारिश

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी सीएम से आग्रह किया था कि संस्कृति की स्थिति गंभीर है और उन्हें बेहतर इलाज की जरूरत है। इसके बाद सीएम ने तुरंत उन्हें एयरलिफ्ट कराने का फैसला लिया।

हादसे में तीन की मौत, 18 घायल

यह दर्दनाक हादसा सोमवार शाम को एरोड्रम क्षेत्र में हुआ था। ट्रक चालक गुलशेर और उसका साथी शंकर शराब के नशे में भीड़भाड़ वाले नो-इंट्री एरिया में ट्रक लेकर घुस गए थे।
रामचंद्र नगर चौराहे से बड़ा गणपति चौराहे तक करीब 25 लोगों को कुचला गया। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

लापरवाह ड्राइवर पर कार्रवाई

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक चालक गुलशेर एक किलोमीटर तक बेकाबू ट्रक दौड़ाता रहा। इस दौरान उसने कई राहगीरों को टक्कर मारी। हादसे के बाद आरोपी फरार हो गया, हालांकि पुलिस ने बाद में उसे पकड़ लिया।
इस घटना के बाद सीएम यादव ने सख्ती दिखाते हुए डीसीपी ट्रैफिक, एसीपी, टीआई और ट्रैफिक सूबेदार सहित कई जिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई के आदेश दिए थे।

संस्कृति वर्मा की हालत पर सभी की नजर

संस्कृति वर्मा इंदौर के संगम नगर की रहने वाली हैं। हादसे के बाद से ही उनकी हालत को लेकर परिजन और शहरवासी चिंतित हैं। अब उम्मीद जताई जा रही है कि मुंबई के बॉम्बे हॉस्पिटल में होने वाली विशेष सर्जरी से उनकी स्थिति में सुधार होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here