Drnewsindia.com/विदिशा/नटेरन। आगामी शारदीय नवरात्रि पर्व (22 सितंबर से 1 अक्टूबर 2025) को लेकर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल नटेरन इकाई की ओर से अनुमंडल अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि नवरात्रि के पावन अवसर पर पूरे नगर में धार्मिक एवं सांस्कृतिक माहौल बनाए रखने हेतु शोभायात्रा एवं दुर्गा महोत्सव कार्यक्रमों का सुचारू आयोजन सुनिश्चित किया जाए।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि नवरात्रि के दौरान नगर में धर्मानुरागियों द्वारा रामधुन, भजन, दुर्गा स्तुति एवं धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं। इन आयोजनों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं, इसलिए प्रशासन से अपेक्षा है कि बिजली, पानी, सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही यह भी कहा गया कि नगर के प्रमुख मार्गों पर साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था बेहतर रखी जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

इस अवसर पर संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि हिंदू समाज की धार्मिक परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर को बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। इसलिए प्रशासन आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण एवं भव्य रूप से संपन्न कराए।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिला सह संयोजक कुलदीप यादव, प्रखंड संयोजक विशाल यादव, लेखराज कुशवाह, सिन्नाम ठाकुर, जितेंद्र कुशवाह, मुन्ना कोरी, अक्कू कुशवाह, शिवम कुशवाह और सुमित शर्मा मौजूद रहे।




