Drnewsindia.com
कोलार, भोपाल: नवरात्र के पावन अवसर पर राजधानी में परंपरा और आधुनिकता का अनूठा संगम देखने को मिला। अवंतिका होम्स फेस-1, दानिश कुंज में दुर्गा उत्सव समिति द्वारा आयोजित ‘सोलह श्रृंगार एवं फैंसी ड्रेस गरबा प्रतियोगिता’ ने न केवल सांस्कृतिक रंग बिखेरा, बल्कि नारी शक्ति को भी मंच प्रदान किया।

सोलह श्रृंगार थीम पर आधारित रैम्प शो
प्रतियोगिता की थीम ‘सोलह श्रृंगार’ रही। रैम्प पर उतरी प्रतिभागियों ने पारंपरिक परिधानों और भव्य आभूषणों के साथ आत्मविश्वास दिखाते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। सिंगल और जोड़ी दोनों श्रेणियों में हुए प्रदर्शन में आभा, संस्कृति और सौंदर्य का शानदार संगम नजर आया।
गरबा की थाप और मनोरंजन की बहार
रंग-बिरंगी साड़ियाँ, सोलह श्रृंगार से सजी महिलाएं और गरबा की थाप ने माहौल को उल्लासमय बना दिया। आयोजन में सरप्राइज गेम्स और मनोरंजक गतिविधियों ने भी समा बांधा। महिलाओं और दर्शकों की सक्रिय सहभागिता ने कार्यक्रम को और जीवंत बना दिया।
सुहाग वितरण रस्म: परंपरा और संदेश
इस कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रही ‘सुहाग वितरण’ की रस्म। विवाहित महिलाओं को सुहाग सामग्री भेंट कर न केवल परंपरा का सम्मान किया गया, बल्कि यह संदेश भी दिया गया कि संस्कृति और नारी गरिमा का उत्सव मनाना ही असली प्रगति है।
यह आयोजन ज्योति सिंह ठाकुर, राजेंद्र सिंह ठाकुर और निशा सिंह (बंठन साड़ी) द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।




