मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 16वीं एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप के पदक विजेताओं से की भेंट

0
18

Drnewsindia.com

भोपाल, 1 अक्टूबर 2025। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर 16वीं एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले 9 खिलाड़ियों से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी विजेताओं को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से 10.81 लाख रुपये से अधिक की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया।

पदक विजेता खिलाड़ी

सौजन्य भेंट में शामिल खिलाड़ी और उनके पदक इस प्रकार हैं:

  • श्री ऐश्वर्य प्रताप सिंह – 1 स्वर्ण, 1 रजत
  • सुश्री आशी चौकसे – 1 स्वर्ण
  • श्री कुशाग्र सिंह राजावत – 1 स्वर्ण
  • श्री शमी उल्लाह खान – 1 स्वर्ण
  • सुश्री नीरू ढाडा – 2 स्वर्ण
  • सुश्री मानसी रघुवंशी – 1 स्वर्ण, 1 रजत
  • श्री ज्योतिरादित्य सिंह सिसोदिया – 1 कांस्य
  • श्री सैय्यद अहयान अली – 1 कांस्य
  • श्री सूरज शर्मा – 4 स्वर्ण, 1 रजत

चैम्पियनशिप का विवरण

  • प्रतियोगिता का आयोजन कजाकिस्तान में 16 से 30 अगस्त 2025 तक हुआ।
  • मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग एकेडमी, भोपाल के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
  • 9 खिलाड़ियों ने कुल 17 पदक अर्जित किए: 12 स्वर्ण, 3 रजत और 2 कांस्य।

मुख्यमंत्री की भेंट के दौरान

मुख्यमंत्री से पदक विजेताओं की भेंट में प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण श्री मनीष सिंह, संचालक खेल श्री राकेश कुमार गुप्ता और खेल विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here