Drnewsindia.com
कलेक्टर बालागुरू के. के निर्देश पर ग्राम सभा में बना विलेज एक्शन प्लान
सीहोर / जनजातीय कार्य मंत्रालय एवं कलेक्टर श्री बालागुरू के. के निर्देशानुसार सीहोर जिले में ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले के कुल 80 ग्रामों का चयन किया गया है। इनमें भैरूंदा जनपद के 35 गांव, इछावर जनपद के 28, बुधनी जनपद के 8, सीहोर जनपद के 5 और आष्टा जनपद के 4 गांव शामिल हैं।
ग्राम सभा में बना विजन और एक्शन प्लान
जनजातीय कार्य विभाग के जिला संयोजक अरविंद कुशवाह ने बताया कि चयनित ग्रामों में योजना अनुसार आदि साथी, आदि सहयोगी, आदि विद्यार्थी, एनजीओ और आदि सेवा केन्द्र स्थापित किए गए हैं। प्रत्येक गांव में विकास विजन तैयार करने के लिए ट्रांसेक्ट वॉक की गई।
02 अक्टूबर को सभी ग्रामों में ग्राम सभा आयोजित कर ‘विलेज वर्कबुक’ और ‘विलेज एक्शन प्लान’ तैयार कर अनुमोदित किया गया। इन योजनाओं में अधोसंरचनात्मक जरूरतों और योजनाओं से वंचित हितग्राहियों की जानकारी दर्ज की गई है।
जिला संयोजक का बयान
श्री कुशवाह ने बताया— “अभियान का मकसद केवल सर्वे करना नहीं है, बल्कि योजनाओं व नियमों के अनुसार उन जरूरतों को पूरा करना है ताकि वंचित हितग्राही लाभान्वित हो सकें।”
आगे क्या होगा?
- ग्राम स्तर पर तैयार एक्शन प्लान के अनुसार प्राथमिकता तय कर विकास कार्य शुरू होंगे।
- पेयजल, सड़कों, स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से वंचित परिवारों को जोड़ा जाएगा।
- संबंधित विभाग और एनजीओ ग्राम स्तर पर निगरानी और क्रियान्वयन में भागीदार बनेंगे।




