भारत माता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक पर कार्रवाई की मांग, बजरंग दल ने दी चेतावनी

0
28

Drnewsindia.com

विदिशा / विश्व हिन्दू परिषद (VHP) और बजरंग दल प्रखंड नटेरन, जिला विदिशा ने भारत माता के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक असद खान पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। संगठन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर विदिशा, मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश और एसडीएम नटेरन के नाम ज्ञापन सौंपकर थाना प्रभारी नटेरन को यह मांग पत्र सौंपा।


मामला क्या है

संगठन ने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया कि हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भारत माता का चित्र लगाया गया था। इस कार्यक्रम के बाद असद खान नामक युवक ने सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए लिखा —

“भारत माता की पूजा मत करो, पूजा सिर्फ अल्लाह की करो।”

संगठन का कहना है कि इस टिप्पणी से देशभक्त नागरिकों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और यह बयान भारत माता के सम्मान और राष्ट्र की एकता के खिलाफ है।


⚖️ संगठन की मांग – राजद्रोह का मामला दर्ज हो

विहिप और बजरंग दल ने ज्ञापन में कहा कि असद खान पर पहले भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हो चुके हैं, और उसे पूर्व में जिला बदर की कार्यवाही का भी सामना करना पड़ा था।
संगठन ने प्रशासन से मांग की है कि —

  • असद खान पर राजद्रोह (देशद्रोह) का मामला दर्ज किया जाए,
  • उसकी अवैध गतिविधियों की जांच की जाए,
  • और यदि आवश्यक हो तो उसकी अवैध संपत्तियों पर बुलडोज़र कार्रवाई की जाए।

⚠️ बजरंग दल की चेतावनी

प्रखंड मंत्री अंकेश यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा। उन्होंने कहा कि ऐसी टिप्पणियां राष्ट्र की अखंडता और जनभावनाओं पर सीधा आघात हैं, इसलिए प्रशासन को त्वरित कदम उठाना चाहिए।

📍 स्थान: नटेरन, जिला विदिशा
📅 तारीख: 4 अक्टूबर 2025
🗣️ मुख्य मांग: असद खान पर कठोर कानूनी कार्रवाई, राजद्रोह का मामला दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here