Drnewsindia.com/ कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में पुलिस विभाग से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। बाकल थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रतीक्षा सिंह चंदेल को सोशल मीडिया पर सरकारी हथियारों के साथ फोटो खिंचवाकर पोस्ट करना भारी पड़ गया है।
जानकारी के मुताबिक, थाना प्रभारी ने 2 अक्टूबर 2025 को थाने में रखे सरकारी अस्त्र-शस्त्रों के साथ फोटो खिंचवाकर अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर अपलोड की थी।

एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने जारी किया शो-कॉज नोटिस
फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला पुलिस महकमे के संज्ञान में आया। एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने इस प्रकरण को गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए प्रतीक्षा सिंह चंदेल को शो-कॉज नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय भोपाल के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन और गोपनीय हथियारों की तस्वीरें सार्वजनिक करने के आरोप में की गई है।

पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना मामला
मामले के सामने आने के बाद पुलिस विभाग में यह चर्चा का विषय बन गया है। अधिकारियों का कहना है कि सरकारी हथियारों से जुड़ी कोई भी फोटो या जानकारी गोपनीय श्रेणी में आती है, और बिना अनुमति इन्हें सार्वजनिक करना विभागीय अपराध माना जाता है।
वहीं, इस घटना के बाद जिले के अन्य पुलिस अधिकारियों को भी सोशल मीडिया पर अपनी पोस्टिंग को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।




