विदिशा में 132 ट्रैक्टरों की भव्य रैली, विधायक मुकेश टंडन ने दिखाई हरी झंडी
Drnewsindia.com विदिशा।
खरीफ उपार्जन वर्ष 2025 (विपणन वर्ष 2025–26) में मध्यप्रदेश शासन द्वारा शुरू की गई सोयाबीन भावांतर भुगतान योजना का किसानों ने जोरदार स्वागत किया। मंगलवार को जिले के सैकड़ों किसानों ने उत्साहपूर्वक भव्य ट्रैक्टर रैली निकालकर सरकार की इस पहल के प्रति समर्थन जताया।
500 से अधिक किसान हुए शामिल, 132 ट्रैक्टरों का काफिला निकला

विदिशा में आयोजित इस रैली में लगभग 500 से अधिक कृषक बंधु शामिल हुए। किसानों ने 132 ट्रैक्टरों के काफिले के साथ भावांतर योजना के प्रति जनजागरण किया।
रैली के माध्यम से किसानों को यह संदेश दिया गया कि वे 17 अक्टूबर 2025 तक अपनी सोयाबीन फसल का पंजीयन अवश्य कराएँ और 24 अक्टूबर 2025 से 15 जनवरी 2026 के बीच अपनी उपज कृषि मंडियों में विक्रय कर योजना का लाभ प्राप्त करें।

रैली में लाउडस्पीकर, तख्तियाँ, बैनर और फ्लेक्स के जरिए योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।
विधायक मुकेश टंडन ने दिखाई हरी झंडी
ट्रैक्टर रैली का शुभारंभ पुरानी मंडी प्रांगण से हुआ, जिसे मुख्य अतिथि एवं विधायक श्री मुकेश टंडन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली पीतलमील चौराहा, दुर्गानगर चौराहा और बस स्टैंड से होते हुए ईदगाह चौराहे के पास कलेक्टरेट परिसर में संपन्न हुई।

विधायक ने किसानों से की पंजीयन की अपील
इस अवसर पर विधायक मुकेश टंडन ने कहा कि भावांतर योजना किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने जिले के सभी किसानों से अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराने और योजना का लाभ उठाने की अपील की।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद
कार्यक्रम में कृषि स्थायी समिति अध्यक्ष श्री धनराज सिंह दांगी,
श्री सुरेन्द्र सिंह चौहान,
एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा,
जिला सहकारी बैंक सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह,
सहायक संचालक कृषि श्री महेन्द्र कुमार ठाकुर,
श्रीमति अविना परिहार,
श्रीमति नीलकमल वैद्य (सचिव, कृषि उपज मंडी) सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।




