drnewsindia.com/मुलताई (बेतुल)। नगर में शुक्रवार को आरएसएस प्रचारक के साथ मारपीट के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। मामला उस वक्त बढ़ गया जब पथ संचलन के दौरान आरएसएस स्वयंसेवक की बाइक की टक्कर दूसरी बाइक से हो गई। टक्कर के बाद दोनों पक्षों में विवाद हुआ और देखते ही देखते भीड़ एकत्र हो गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ युवकों ने आरएसएस के प्रचारक शिशुपाल यादव के साथ मारपीट कर दी, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।
घटना की जानकारी फैलते ही नगर में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। स्थिति बिगड़ने लगी तो कुछ असामाजिक तत्वों ने टायर जलाकर आगजनी और पथराव करने की कोशिश की। इससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने तत्काल जिलेभर से फोर्स बुलाकर मुलताई में तैनात किया और हालात को नियंत्रण में लिया।

हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। दो घंटे तक चला विरोध प्रदर्शन तब शांत हुआ जब पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जिनकी वजह से विवाद बढ़ा था। मुलताई थाना परिसर में दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद आपसी सहमति से मामला सुलझाया गया।

तनावपूर्ण हालात को देखते हुए एसपी वीरेंद्र जैन ने मुलताई टीआई देवकरण डेहरिया को लाइन अटैच कर दिया है। प्रशासन ने नगर में शांति बहाल करने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया है।

कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि विवाद किसी गलतफहमी के चलते बढ़ा था, जिसे सुलझा लिया गया है। उन्होंने लोगों से संयम बरतने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। फिलहाल नगर में स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।



