सोयाबीन फसल नुकसान पर प्रति एकड़ 20,000 रुपए की सीधी राहत की मांग, किसान परेशान

0
21

drnewsindia.com/आष्टा: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शुक्रवार को आष्टा कृषि उपज मंडी का दौरा किया और किसानों से संवाद कर सोयाबीन फसल नुकसान पर प्रति एकड़ 20,000 रुपए की सीधी राहत राशि किसानों के खातों में देने की मांग की। पटवारी ने इस बाबत केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री मोहन यादव से विशेष अपील की।

मंडी दौरे के दौरान किसानों ने पटवारी को बताया कि चार एकड़ जमीन वाले किसान को इस बार केवल चार क्विंटल सोयाबीन ही प्राप्त हुआ। जबकि इस फसल की सामान्य पैदावार से उन्हें लगभग 80,000 रुपए मिलने चाहिए थे, लेकिन इस बार मात्र 16,000 रुपए ही मिल पाए। किसानों ने फसल खराब होने और कम भाव मिलने से हो रहे आर्थिक नुकसान की गंभीर जानकारी दी।

पटवारी ने कहा कि सरकार की भावांतर योजना किसानों के लिए उलझन पैदा कर रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसानों को सीधे 20,000 रुपए प्रति एकड़ नकद राशि उनके खातों में डाली जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि फसल खराब होने और उचित मुआवजा न मिलने के कारण किसान भारी परेशानियों और हताशा का सामना कर रहे हैं। ऐसे हालात में प्रदेश में आत्महत्या के मामले भी सामने आ रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार से तत्काल विशेष कैबिनेट बैठक बुलाकर किसानों को राहत राशि देने पर विचार करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यदि सरकार इस राहत राशि को लागू करती है, तो वे मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नाते मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री का अभिनंदन करेंगे

पटवारी ने यह भी कहा कि किसानों के हित में कांग्रेस और बीजेपी से ऊपर उठकर सभी को सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए। उन्होंने किसानों की समस्याओं के निराकरण और उनके आर्थिक हितों की सुरक्षा के लिए सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here