Drnewsindia.com
भोपाल , 13 अक्टूबर 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शाम करीब 4 बजे भोपाल के होटल ताज में आयोजित एमएसएमई (माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज) सम्मेलन में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में एमएसएमई मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप, उद्योग विभाग के अधिकारी और राज्य के उद्यमी भी मौजूद रहेंगे।

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने बताया कि मुख्यमंत्री सिंगल क्लिक के जरिए एमएसएमई यूनिट्स को अगस्त महीने तक की सब्सिडी के करीब 200 करोड़ रुपए सीधे ट्रांसफर करेंगे। सम्मेलन के दौरान प्रदेश के सभी जिले वर्चुअली जुड़ेंगे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तीन नए औद्योगिक क्षेत्रों और तीन नए कार्यालय भवनों का वर्चुअल भूमिपूजन करेंगे। साथ ही एमएसएमई और ओएनडीसी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे।
मुख्यमंत्री “मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना” के हितग्राहियों को लाभ वितरण करेंगे, और उद्यमियों को औद्योगिक क्षेत्रों में प्लॉट वितरण भी किया जाएगा। सम्मेलन में नए उद्यमी और स्टार्टअप्स अपने अनुभव साझा करेंगे, जिससे प्रदेश में उद्यमिता और स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूती मिलेगी।





