आष्टा कृषि उपज मंडी में सोयाबीन की बंपर आवक, भाव MSP से ऊपर पहुंचे

0
32

Drnewsindia.com

आष्टा (सीहोर) — दीपावली नजदीक आते ही आष्टा कृषि उपज मंडी में फसलों की बंपर आवक शुरू हो गई है। मंडी में इन दिनों सबसे अधिक आवक सोयाबीन की हो रही है। लगातार बढ़ती भीड़ के बीच किसानों को इस बार समर्थन मूल्य (MSP) से अधिक दाम मिल रहे हैं।

किसानों को मिला रिकार्ड भाव

मंगलवार को ग्राम भटोनी के किसान ओमप्रकाश अपनी 15 क्विंटल सोयाबीन लेकर मंडी पहुंचे। उनकी उपज ₹5360 प्रति क्विंटल के भाव में बिकी, जो समर्थन मूल्य से काफी अधिक है।
इसी तरह, कालापीपल तहसील के किसान दीपेश की 40 क्विंटल साफ-सुथरी सोयाबीन की नीलामी ₹5560 प्रति क्विंटल पर हुई। यह इस सीजन में दूसरा मौका है जब मंडी में सोयाबीन के भाव MSP से ऊपर पहुंचे हैं।

मंडी प्रशासन की किसानों से अपील

मंडी प्रशासन ने किसानों से आग्रह किया है कि वे अपनी कृषि उपज को पूरी तरह सूखाकर, साफ-सुथरी और छनी हुई अवस्था में ही मंडी लेकर आएं। ऐसा करने से उन्हें खुले नीलामी में अधिक प्रतिस्पर्धी भाव मिलने की संभावना रहती है।

भावांतर योजना के लिए जरूरी निर्देश

मंडी प्रशासन ने भावांतर भुगतान योजना से जुड़े किसानों के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

  • योजना का लाभ केवल मंडी परिसर में पंजीकृत व्यापारियों को बिक्री करने पर ही मिलेगा।
  • किसानों को FAQ ग्रेड (साफ-सुथरा, सूखा और छना हुआ) सोयाबीन लाना होगा।
  • यदि उपज में सिकुड़े हुए, दागी, टूटे हुए या नमी वाले दाने पाए गए, तो उसे नॉन-FAQ माना जाएगा और योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

किसानों के लिए सलाह

कृषि अधिकारियों ने कहा कि साफ-सुथरा और गुणवत्तायुक्त अनाज न केवल योजना का लाभ दिलाता है, बल्कि बेहतर बाजार भाव भी सुनिश्चित करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here