पर्थ वनडे में भारत की खराब शुरुआत, बारिश से बार-बार बाधित हो रहा खेल

0
15

Drnewsindia.com

पर्थ / भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

हालांकि, मुकाबले में बारिश बार-बार खलल डाल रही है, जिसके चलते खेल फिलहाल रुका हुआ है। मैच रुकने से पहले भारत ने 11.5 ओवर में तीन विकेट पर 37 रन बनाए थे। क्रीज पर इस समय श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल हैं।


भारत की खराब शुरुआत

टीम इंडिया के शीर्ष क्रम ने निराश किया।

  • कप्तान शुभमन गिल 10 रन बनाकर नाथन एलिस की पहली ही गेंद पर जोश फिलिपी को कैच दे बैठे।
  • रोहित शर्मा (8) को जोश हेजलवुड ने मैट रेनशॉ के हाथों स्लिप में लपकवाया।
  • वहीं, विराट कोहली शून्य पर मिचेल स्टार्क की गेंद पर कैच आउट हुए।

इस तरह टीम ने पावरप्ले-1 में ही तीनों टॉप बैटर खो दिए।


बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें

पर्थ में सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है।

  • पहले खेल 8.5 ओवर में रोका गया,
  • फिर शुरू होने के बाद 11.5 ओवर में दोबारा रुक गया।
    ग्राउंड स्टाफ को कई बार कवर्स लगाते और हटाते देखा गया।

स्कोरबोर्ड (11.5 ओवर तक)

भारत — 37/3

  • श्रेयस अय्यर : 9* रन
  • अक्षर पटेल : 6* रन
  • आउट: शुभमन गिल (10), रोहित शर्मा (8), विराट कोहली (0)

रोचक फैक्ट्स

  • टीम इंडिया ने लगातार 16वां वनडे टॉस हारा है।
  • विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में पहली बार वनडे में शून्य पर आउट हुए हैं।
  • मिचेल स्टार्क दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं, जिन्होंने कोहली को दो बार शून्य पर आउट किया। (पहले इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन)

प्लेइंग-11

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, जोश फिलिपी (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, कूपर कॉनोली, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नेमन, जोश हेजलवुड।


लाइव अपडेट्स

  • पर्थ में बारिश लौटी, खेल शुरू होने में देरी।
  • बारिश थमी, कवर्स हटाए जा रहे हैं।
  • पावरप्ले में भारत 27/3, टॉप बैटर्स पवेलियन लौटे।
  • नीतीश रेड्डी ने वनडे डेब्यू किया, रोहित शर्मा ने दी कैप।
  • रोहित शर्मा का 500वां इंटरनेशनल मैच।

पिच और मौसम

पर्थ की पिच WACA से ड्रॉप-इन लाई गई है, जहां तेज गेंदबाजों को उछाल और पेस दोनों मिलते हैं।
वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, दिन में 60% और रात में 40% बारिश की संभावना है।


हेड-टु-हेड

अब तक खेले गए 152 वनडे में

  • ऑस्ट्रेलिया ने 84 जीते,
  • भारत ने 58,
  • 10 मुकाबले बेनतीजा रहे।
    ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 54 मैचों में भारत सिर्फ 14 जीत सका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here