कटनी के बाकल में बेकाबू भीड़! थाने में घुसकर पुलिस पर हमला — दो जवान घायल, एक की हालत गंभीर

0
11
उपद्रवियों ने थाने के भीतर घुसकर पुलिसकर्मियों से मारपीट कर दी

drnewsindia.com कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले के बाकल थाना क्षेत्र में शनिवार रात मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पहले एक युवक से मारपीट के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया, फिर देर रात प्रदर्शनकारियों की भीड़ थाने में घुस गई और पुलिस पर हमला कर दिया। इस दौरान दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

युवक से मारपीट के बाद भड़का गुस्सा

जानकारी के अनुसार, ग्राम बाकल निवासी कुनाल सिंह राजपूत, जो सहकारी समिति में चौकीदार हैं, शनिवार रात गुटखा लेने दुकान गए थे। उसी समय गांव के असीम खान ने उन्हें अपने खेत तक छोड़ने को कहा। खेत पहुंचते ही वहां आमिल खान भी आ गया। दोनों ने कुनाल सिंह पर आरोप लगाया कि वह एक युवती से चैटिंग करता है और उसका फोटो मोबाइल में रखता है। जब कुनाल ने मोबाइल का पासवर्ड देने से इनकार किया, तो दोनों ने लात-घूंसों और लकड़ी से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।

आरोप है कि मारपीट के दौरान दोनों ने कुनाल के शरीर पर सिगरेट से दागा और मोबाइल भी छीन लिया। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव फैल गया।

थाने का घेराव और चक्काजाम

रविवार सुबह घटना की जानकारी गांव में फैलते ही करणी सेना और स्थानीय हिंदू संगठनों के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बाकल बस स्टैंड पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने थाना प्रभारी को बर्खास्त करने और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। भीड़ ने थाने का घेराव किया और सड़क पर चक्का जाम कर दिया।

स्थिति को संभालने के प्रयास में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन देर रात हालात बेकाबू हो गए।

थाने में घुसकर हमला

रात करीब 11 बजे 30–40 लोगों का समूह अचानक बाकल थाने में घुस गया और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। इस दौरान प्रधान आरक्षक अवधेश मिश्रा और आरक्षक केके शुक्ला घायल हो गए। दोनों को तत्काल बहोरीबंद अस्पताल ले जाया गया, जहां से आरक्षक केके शुक्ला की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें कटनी के धर्मलोक अस्पताल रेफर किया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा रात में ही अस्पताल पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

एएसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों असीम खान और आमिल खान को स्लीमनाबाद क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
थाने में तोड़फोड़ और हमला करने वाले 30–40 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।

“पुलिस पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं” — एसपी

घटना के बाद बाकल गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने कहा, “पुलिस पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी और सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।

फिलहाल, प्रशासन ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here