विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की जिला बैठक सीहोर में संपन्न

0
28

आगामी कार्यक्रमों और संगठन विस्तार पर हुई विस्तृत चर्च

विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की जिला स्तरीय बैठक आज जिला मुख्यालय सीहोर में संपन्न हुई। इस बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों एवं संगठन विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में प्रांत स्तर से आए पदाधिकारियों ने मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर प्रांत मंत्री श्री नवल सिंह भदौरिया, प्रांत सत्संग प्रमुख सुरेश शर्मा, प्रांत संयोजक अवधेश तिवारी, प्रांत सह संयोजक लोकेंद्र मालवीय, विभाग संयोजक राजू मीणा, विभाग सह मंत्री मोहन भाटी एवं विभाग संगठन मंत्री श्री भानु राजपूत विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बैठक में जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ सभी 10 प्रखंडों के कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में जिला अध्यक्ष रेवाशंकर जाट, जिला मंत्री राजेश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती रमा सिंह, दुर्गा वाहिनी संयोजिका नीलू चौहान, जिला संयोजक प्रभात मेवाड़ा, जिला सह मंत्री कमलेश कुकंदा, कोषाध्यक्ष महेश मेवाड़ा, जिला सह संयोजक आशीष सिसोदिया एवं सुरेश दांगी, धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख जगदीश कुशवाहा, मठ मंदिर प्रमुख धीरज ठाकुर, जिला सुरक्षा प्रमुख राकेश ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

नगर स्तर पर नगर अध्यक्ष परम सिंह जाट, नगर उपाध्यक्ष आशीष कुशवाहा, नगर मंत्री यज्ञेश जी, नगर सह संयोजक समीर राय, नगर सुरक्षा प्रमुख शुभम मालवीय, गो रक्षा प्रमुख रोहन यादव, सह. विशेष संपर्क सुनील वर्मा, समरसता प्रमुख गिरीश पाठक, सह मंत्री हेमंत विश्वकर्मा, सह मंत्री चेतन वर्मा, सह समरसता भगवान कुशवाहा, सह सुरक्षा सुशील उपाध्याय, तथा मठ मंदिर प्रमुख सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बैठक के दौरान आगामी कार्यक्रमों के सफल संचालन एवं संगठन की मजबूती के लिए रणनीति तय की गई। सभी प्रखंडों के अध्यक्ष, संयोजक एवं मंत्रियों को आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा से अवगत कराया गया और कार्य के विस्तार हेतु प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री राजेश गुप्ता ने किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here