रायसेन जिला अस्पताल में मरीजों को मिलेगा भोजन: कलेक्टर ने निरीक्षण कर दिए निर्देश, रोगी कल्याण समिति को दी जाएगी राशि

0
12

drnewsindia

रायसेन जिला अस्पताल में अब मरीजों को बाहर से भोजन नहीं लाना पड़ेगा। जिला कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने रविवार को अस्पताल का निरीक्षण करते हुए भोजन व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। कलेक्टर ने रसोई केंद्र का औचक निरीक्षण किया और वेंडर से चर्चा कर सिविल सर्जन डॉ. यशपाल बालियान को तुरंत मरीजों को भोजन उपलब्ध कराने के आदेश दिए।

निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आई कि रसोई ठेकेदार का करीब 40 लाख रुपए से अधिक का भुगतान पिछले एक साल से रुका हुआ था।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) द्वारा 12 माह से भुगतान न होने के कारण वेंडर ने भोजन आपूर्ति रोक दी थी, जिसके चलते मरीजों को मजबूरन बाहर से खाना लाना पड़ रहा था।

कलेक्टर ने इस पर नाराजगी जताई और एनएचएम अधिकारियों को ठेकेदार का भुगतान शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि रोगी कल्याण समिति को भी जिला स्तर से राशि उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि भविष्य में मरीजों को ऐसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर विश्वकर्मा ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों में जाकर मरीजों से बातचीत की। उन्होंने डॉक्टरों की उपस्थिति और किसी भी प्रकार की पैसों की मांग को लेकर जानकारी ली।
मरीजों ने बताया कि डॉक्टर समय पर आते हैं और किसी प्रकार की अवैध मांग नहीं होती।

कलेक्टर ने अस्पताल के गार्ड और अन्य स्टाफ से भी बातचीत की और कहा कि भोजन व्यवस्था नियमित और पारदर्शी होनी चाहिए।

कलेक्टर ने कहा – शाम तक शुरू होगी भोजन व्यवस्था

“भोजन व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए आज जिला अस्पताल में निरीक्षण किया गया। रोगी कल्याण समिति को जिला स्तर से राशि उपलब्ध कराई जा रही है। भोजन बनना शुरू हो गया है, शाम तक मरीजों को भोजन मिलने लगेगा।”
अरुण कुमार विश्वकर्मा, कलेक्टर रायसेन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here