विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल प्रखंड नटेरन की ऐतिहासिक बैठक कंकाली मंदिर पर संपन्न

0
11

धर्म, संगठन और समाज सेवा के संकल्प के साथ जुटे सैकड़ों कार्यकर्ता

नटेरन (विदिशा) drnewsindia.com

विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल प्रखंड नटेरन की ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायी बैठक मंगलवार को कंकाली मंदिर परिसर में संपन्न हुई। बैठक में धर्म, संगठन और समाज सेवा को केंद्र में रखकर भविष्य की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई।

इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री मुकेश माहेश्वरी ने कहा कि “संगठन ही शक्ति है, और अब समय आ गया है कि हर ग्राम, हर मोहल्ले में परिषद एवं दल का विस्तार किया जाए।” उन्होंने आगामी महीनों में संगठन विस्तार, सत्संग, अखाड़ा, साप्ताहिक मिलन एवं सेवा कार्यों को गति देने का आह्वान किया।

बैठक में विभाग मंत्री दौलत लोगबनी, जिला मंत्री राजकुमार मीणा, जिला संयोजक सपन दिलेरिया, जिला गौ रक्षा प्रमुख नीरज दिलेरिया, मठ प्रमुख मनिंदर, प्रमुख लालाराम मीणा, जिला सामाजिक समरसता प्रमुख सतीश यादव, प्रखंड अध्यक्ष रामकरण मीणा, प्रखंड मंत्री अंकेश यादव, प्रखंड संयोजक विशाल यादव सहित प्रखंड, खंड एवं ग्राम समितियों के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पूरी बैठक के दौरान “जय श्री राम, वंदे मातरम्” और “भारत माता की जय” के गगनभेदी नारे गूंजते रहे। बैठक का समापन राष्ट्र, धर्म एवं समाज के प्रति समर्पण के भाव के साथ हुआ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here