Drnewsindia .com /नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने रबी सीजन 2025-26 के लिए किसानों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने फॉस्फेटिक और पोटैशिक उर्वरकों पर सब्सिडी दरें बढ़ाने का फैसला लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम किसानों के कल्याण और कृषि लागत घटाने की दिशा में ऐतिहासिक पहल है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (NBS) दरों को मंजूरी दी। इसके तहत केंद्र सरकार ने 37,952 करोड़ रुपये की सब्सिडी आवंटित की है, ताकि किसानों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण खाद उपलब्ध कराई जा सके। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा —
“हम अपने किसान भाइयों-बहनों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। रबी सीजन में फॉस्फोरस और पोटाश खाद पर सब्सिडी से किसानों की आय बढ़ेगी और उनकी लागत कम होगी।”
नई सब्सिडी दरें हुईं लागू
नई दरों के तहत —
- फॉस्फेट (P) पर सब्सिडी ₹43.60 से बढ़ाकर ₹47.96 प्रति किलोग्राम की गई है।
- सल्फर (S) पर सब्सिडी ₹1.77 से बढ़ाकर ₹2.87 प्रति किलोग्राम कर दी गई है।
- वहीं नाइट्रोजन (N) और पोटाश (K) की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
ये नई दरें 1 अक्टूबर 2025 से 31 मार्च 2026 तक लागू रहेंगी।
किसानों को सीधे लाभ

रबी फसल की बुवाई देश के कई हिस्सों में शुरू हो चुकी है। इस सीजन में गेहूं, चना, सरसों और मसूर जैसी फसलें मुख्य रूप से बोई जाती हैं। उर्वरकों पर बढ़ी सब्सिडी से किसानों को कम लागत पर पोषक तत्वयुक्त खादें मिलेंगी, जिससे न केवल पैदावार में सुधार होगा, बल्कि कृषि उत्पादन की लागत भी घटेगी।

सरकार का मानना है कि यह निर्णय न सिर्फ किसानों की आय बढ़ाएगा बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देगा।




