धर्मांतरण का नया मामला: इलाज और दवाइयों का लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव, सीहोर फिर सुर्खियों में — तीन आरोपियों पर FIR दर्ज

0
14

Drnewsindia.com सीहोर/ मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है। जिले के बरखेड़ी गांव में इलाज और मुफ्त दवाइयों का लालच देकर लोगों पर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाने का आरोप लगा है। विरोध करने पर आरोपियों ने धमकी भी दी। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मध्यप्रदेश धर्म स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

🔸 इलाज और मुफ्त दवाइयों का लालच देकर बुलाया प्रार्थना सभा में

कोतवाली पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता सुरेश बारेला और वनेसिंह विश्वकर्मा ने बताया कि गांव के ही महेश, अपने दो साथियों गोपाल वारेला और प्यार सिंह बारेला के साथ पिछले पंद्रह दिनों से लगातार संपर्क में थे। आरोपियों ने कहा कि “प्रार्थना सभा में आने से बीमारियां ठीक हो जाएंगी और दवाइयां भी मुफ्त मिलेंगी।” इतना ही नहीं, उन्होंने आर्थिक मदद देने का भी वादा किया और बुधवार की रात वनेसिंह के घर पर सभा रखी।

सभा के दौरान तीनों आरोपियों ने पीड़ितों से कहा कि ईसाई धर्म अपनाने से सारी तकलीफें दूर होंगी, वरना ईश्वर दंड देगा। जब सुरेश और वनेसिंह ने विरोध किया, तो आरोपियों ने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। ग्रामीणों के मुताबिक, यह दबाव कई दिनों से बढ़ता जा रहा था।

पुलिस ने तीनों आरोपियों पर दर्ज की FIR

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। आरोपियों महेश, गोपाल वारेला और प्यार सिंह बारेला के खिलाफ मध्यप्रदेश धर्म स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक श्याम कुमार अहिरवार को सौंपी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि आरोप प्रमाणित हुए, तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

🔸 ग्रामीणों में आक्रोश, समाज में चिंता

बरखेड़ी गांव में घटना के बाद आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि गरीब और बीमार लोगों को लालच देकर धर्म बदलवाने की कोशिश अनैतिक और अमानवीय है। स्थानीय सामाजिक संगठनों ने भी इस घटना की निंदा की है और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि “धर्म विश्वास से अपनाया जाता है, लालच या दबाव से नहीं।”

🔸 दो महीने में दूसरा बड़ा मामला

गौरतलब है कि सीहोर में यह दो महीने के भीतर दूसरा धर्मांतरण का मामला है। इससे पहले हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में भी इस तरह के आरोपों को लेकर हंगामा हुआ था। लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों ने पुलिस प्रशासन को सख्त निगरानी की जरूरत का संकेत दिया है।


👉 पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि किसी के साथ इस तरह का लालच या दबाव बनाया जा रहा हो, तो तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दें। धर्म की आड़ में किसी तरह का छल या मजबूरी स्वीकार नहीं की जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here