लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: सिवनी के सरपंच को 20 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार — आबादी की जमीन पर अवैध निर्माण के नाम पर मांग रहा था घूस

0
20
20 हजार रिश्वत लेते सरपंच पकड़ाया

सिवनी जबलपुर लोकायुक्त टीम ने सिवनी जिले के धनोरा इलाके से सरपंच दिनेश कुमार को 20,000 रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोप है कि सरपंच ने फरियादी के आबादी की जमीन पर मकान बनाने के बहाने एक लाख रुपए की मांग की थी; बातचीत के बाद 60,000 रूपये पर सहमति बनी और पहली किस्त के रूप में 20,000 रुपए लेने पर लोकायुक्त ने ट्रैप लगाकर गिरफ्तारी की।


लोकायुक्त ने पकड़ा सरपंच — आबादी की जमीन पर घर बनाने के नाम पर मांगा था 1 लाख, पहले किस्त के रूप में लिए 20 हजार

पुलिस/लोकायुक्त की कार्रवाई

लोकायुक्त जबलपुर के शशि कला निरीक्षक ने बताया कि टीम ने शिकायत के आधार पर सतर्कता व ट्रैप ऑपरेशन चलाया और भुगतान के समय सरपंच को धर दबोचा। गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ लोकायुक्त न्यायालय में कानूनी प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है और मामले में शामिल अन्य लोगों की पहचान व पूछताछ जारी है।

शिकायतकर्ता का पक्ष

फरियादी राधेश्याम ने कहा कि उनका मकान कानूनी तरीके से आवादी जमीन पर बन रहा था और किसी भी तरह की अनाधिकृत रोक-टोक स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरपंच द्वारा बिना किसी औपचारिक कारण भद्दी-सीधी रकम मांगी गई, जिससे मजबूर होकर उन्हें लोकायुक्त से शिकायत करनी पड़ी।

क्या था विवाद का कारण

स्थानीय जानकारी के अनुसार विवाद उस जमीन के सीमांकन व उपयोग को लेकर हुआ। सरपंच ने कथित तौर पर कहा कि जमीन पर निर्माण से पंचायत की कुछ नियमों का उल्लंघन होगा — पर फरियादी का कहना है कि वैधानिक प्रक्रिया पूरी थी और रिश्वत की मांग अवांछनीय थी।

मायने और प्रभाव

लोकायुक्त की यह कार्रवाई स्थानीय स्तर पर घोर लापरवाही और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश मानी जा रही है। ऐसे मामलों में तेज़ कार्रवाई से आम लोगों का लोकशासन पर भरोसा बढ़ता है और यह चेतावनी भी है कि छोटी-छोटी रिश्वतखोरियों पर भी निगरानी रखी जा रही है।

आगे की कार्यवाही

लोकायुक्त टीम मामले के सभी कागजात, लेन-देन के सबूत और संभावित गवाहों के बयानों का संकलन कर रही है। आरोपों के सत्यापन के बाद आरोपियों पर वैधानिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। लोकायुक्त ने आगाह किया है कि किसी भी रिश्वत लेने वाले सरकारी/पंचायती अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


शिकायत: राधेश्याम बंजारा द्वारा लोकायुक्त जबलपुर को शिकायत


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here