छत्तीसगढ़ दौरे पर पीएम मोदी 14,260 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन–शिलान्यास, नया विधानसभा भवन समर्पित

0
14

Drnewsindia .com /नवा रायपुर/रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित रजत जयंती समारोह में भाग लेते हुए उन्होंने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक व जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन किया और नई विधानसभा भवन को “लोकतंत्र का नया मंदिर” बताया।


प्रमुख घोषणाएँ व बातें — पीएम मोदी के संबोधन से

छत्तीसगढ़ में वृहद विकास कार्य

पूरी तरह से सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य व ऊर्जा क्षेत्रों से जुड़ी
14,260 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन–शिलान्यास किया गया।

गाँव–गाँव तक सड़कें, 40,000 किमी नेटवर्क

पीएम मोदी ने कहा —

“जब राज्य बना था तब गांवों में सड़कें नहीं थीं। आज छत्तीसगढ़ के गांवों में सड़कों का जाल 40,000 किलोमीटर तक पहुंच गया है।”

✅ नया विधानसभा भवन

“छत्तीसगढ़ को आज लोकतंत्र का नया मंदिर मिला है।”

✅ 25 वर्ष के विकास का नया दौर

“छत्तीसगढ़ के 25 साल पूरे हुए हैं, और आज अगले 25 सालों के नए युग का सूर्योदय हो रहा है।”


अटल जी की विरासत का जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि 25 वर्ष पहले अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने छत्तीसगढ़ का निर्माण करके विकास का संकल्प लिया था।

“मैंने राज्य गठन से पहले का दौर भी देखा है। आज इस गौरवशाली पल का हिस्सा बनकर गर्व हो रहा है।”


कार्यक्रम के विशेष बिंदु

  • रजत जयंती महोत्सव में शामिल हुए
  • शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक का लोकार्पण
  • जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का उद्घाटन
  • नवा रायपुर में प्रदर्शनी का अवलोकन

परियोजनाएँ — मुख्य सेक्टर

सेक्टरनिवेश/कार्य
सड़कहाईवे, ग्रामीण कनेक्टिविटी
उद्योगऔद्योगिक अवसंरचना
स्वास्थ्यस्वास्थ्य परियोजनाएँ व सेवाएँ
ऊर्जापावर सेक्टर विकास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here