
Drnewsindia .com/सीहोर। शहर के हाउसिंग बोर्ड रेलवे ओवरब्रिज (ROB) पर सर्विस रोड निर्माण की मांग को लेकर शनिवार को स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। रहवासी कल्याण समिति के नेतृत्व में सैकड़ों लोग, खासतौर पर महिलाएं और बच्चे, निर्माणाधीन ब्रिज के पास मानव श्रृंखला बनाकर खड़े हुए और काले झंडे दिखाकर अपना विरोध जताया।

कई कॉलोनियों के निवासियों की भागीदारी
प्रदर्शनकारियों ने श्री हनुमान मंदिर प्रांगण, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से रैली शुरू की और निर्माण स्थल पर मानव श्रृंखला बनाई। इस दौरान कई घरों पर भी काले झंडे लगाए गए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सर्विस रोड नहीं होने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है और हजारों लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

विधायक सुदेश राय मौके पर पहुंचे
प्रदर्शन के दौरान क्षेत्रीय विधायक सुदेश राय ब्रिज कॉर्पोरेशन के तकनीकी अधिकारियों के साथ स्थल पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से चर्चा की। नागरिकों ने साफ कहा कि ब्रिज के दोनों ओर सर्विस रोड के लिए स्वीकृत राशि का उपयोग कर तत्काल निर्माण किया जाए। साथ ही पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए दोनों ओर सीढ़ियां बनाने की मांग भी रखी गई।

विशेषज्ञों की सलाह से कार्य करने की मांग
रहवासी समिति ने यह भी प्रस्ताव रखा कि सेफ्टी और तकनीकी पहलुओं को देखते हुए एमएसीटी भोपाल के विशेषज्ञों को बुलाया जाए और उनकी सलाह के अनुसार सर्विस रोड का निर्माण कराया जाए। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे शामिल रहे, जिन्होंने कहा कि यह मांग जनहित और सुरक्षा दोनों से जुड़ी है।



