प्रेम नगर कॉलोनी वार्ड 2220 लाख की पार्क परियोजना अटकी, 10 महीने में सिर्फ बाउंड्री वॉल बनी लागत को लेकर इंजीनियर-ठेकेदार में विरोधाभास

0
8

Drnewsindia.com

सीहोर / की प्रेम नगर कॉलोनी वार्ड 22 में बनने वाला पार्क काम की धीमी रफ्तार के कारण चर्चा में है। लगभग 20 लाख रुपए की लागत से निर्माण हो रहे इस पार्क का भूमि-पूजन जनवरी में किया गया था, लेकिन 10 महीने बा7 भी केवल बाउंड्री वॉल ही तैयार हो पाई है। धीमी प्रगति को लेकर कॉलोनी के लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।


लागत पर ठेकेदार और इंजीनियर के अलग-अलग बयान

निर्माण कार्य में देरी के साथ-साथ लागत को लेकर भी भ्रम की स्थिति है।

  • ठेकेदार राजा अग्रवाल का दावा है कि पार्क की कुल लागत करीब 25 लाख रुपए है। उनके अनुसार परियोजना में घास, पेवर ब्लॉक, झूले, लाइट और कुर्सियां शामिल हैं।
  • वहीं नगरपालिका इंजीनियर प्राची गुप्ता का कहना है कि एस्टीमेट में 18–20 लाख रुपए स्वीकृत हैं, जिसमें केवल बाउंड्री वॉल, घास और पेवर ब्लॉक ही शामिल हैं। उन्होंने साफ किया—झूले, लाइट और कुर्सियों का प्रावधान नहीं है।

दोनों बयानों में अंतर के कारण स्थानीय लोगों में शंका और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।


निर्धारित समय सीमा पार, फिर भी अधूरा काम

भूमि-पूजन के समय तय की गई समय-सीमा समाप्त हो चुकी है, लेकिन पार्क अभी भी अधूरा पड़ा है। स्थानीय निवासी बताते हैं कि निर्माण कार्य लंबे समय से रुका हुआ है और जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा भी उचित निगरानी नहीं की जा रही।


ठेकेदार का आश्वासन — जल्द होगा काम पूरा

ठेकेदार राजा अग्रवाल ने कहा है कि आने वाले दिनों में पेवर ब्लॉक, गेट, लाइट, झूले और घास लगाकर पार्क को पूरा किया जाएगा।
इंजीनियर प्राची गुप्ता ने भी ठेकेदार को शीघ्र कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों के अनुसार, यह पूरा होने पर मंडी क्षेत्र का पहला पार्क होगा, जो स्थानीय नागरिकों के लिए एक बड़े लाभ के रूप में विकसित होगा।


स्थानीय लोगों की उम्मीदें

कॉलोनी के निवासी इस पार्क को लेकर काफी उत्साहित हैं और चाहते हैं कि यह जल्द तैयार हो ताकि बच्चों और बुजुर्गों को बेहतर मनोरंजन और व्यायाम का साधन मिल सके।

नागरिकों की मांग है कि नगरपालिका जल्द स्थिति स्पष्ट कर कार्य में तेजी लाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here