विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 फाइनल भारत vs साउथ अफ्रीका, बारिश ने टॉस रोका; 25 साल बाद मिलेगा नया चैंपियन

0
10

Drnewsindia.com

मुंबई / महिला वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि लगातार हो रही बारिश की वजह से टॉस में देरी हो गई है। टॉस दोपहर 2:30 बजे होना था और मैच 3:00 बजे शुरू होना था, लेकिन मौसम ने रोमांच बढ़ा दिया है।

यह मैच ऐतिहासिक है, क्योंकि टूर्नामेंट को 25 साल बाद नया चैंपियन मिलेगा। आखिरी बार 2000 में न्यूजीलैंड ने पहली बार खिताब जीता था। वहीं टूर्नामेंट के 52 साल के इतिहास में पहली बार इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया 7 और इंग्लैंड 4 बार खिताब जीत चुकी हैं।


भारत vs साउथ अफ्रीका: पहली बार खिताब की दावेदारी

  • भारत महिला टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची है
  • साउथ अफ्रीका पहली बार फाइनल में
  • दोनों टीमें अब तक किसी भी फॉर्मेट में ICC ट्रॉफी नहीं जीत पाई हैं
  • टी-20 विश्व कप भी दोनों के खाते में नहीं

आज इतिहास बनना तय है — सवाल सिर्फ इतना कि ट्रॉफी भारत उठाएगा या साउथ अफ्रीका?


बारिश बड़ी बाधा — रिजर्व डे भी रखा गया

मुंबई में तेज बारिश जारी है। पिछले दो मुकाबलों को भी बारिश ने प्रभावित किया था।

  • फाइनल के समय को 120 मिनट तक बढ़ाया जा सकता है
  • मैच पूरा न होने पर कल रिजर्व डे में खेल जारी रहेगा
  • नतीजे के लिए दोनों टीमों को कम से कम 20-20 ओवर खेलने जरूरी

अगर रिजर्व डे पर भी खेल पूरा नहीं हो पाया, तो भारत और साउथ अफ्रीका संयुक्त विजेता घोषित किए जाएंगे।


फैंस में जबरदस्त उत्साह

भारत को पहली ICC महिला ट्रॉफी की उम्मीद है। हर क्रिकेट प्रेमी की नजरें मौसम और टीम इंडिया पर टिकी हैं।

बारिश ने धोका दिया तो इतिहास में पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप के संयुक्त चैंपियन देखने को मिल सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here