Drnewsindia.comरिपोर्ट सीहोर
सीहोर शहर में एक भव्य और दिव्य धार्मिक स्थल बनने जा रहा है। शहर के बस स्टैंड क्षेत्र में लगभग पांच करोड़ रुपए की लागत से श्री सिद्ध हनुमान मंदिर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। यह मंदिर मेहंदीपुर बालाजी धाम की तर्ज पर बनाया जा रहा है, जो संकटमोचन हनुमान जी के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बनेगा।
मंदिर समिति के अनुसार, राजस्थान से विशेष रूप से तैयार की गई हनुमान जी, भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और माता जानकी की सुंदर प्रतिमाएं लाई गई हैं। इनकी प्राण-प्रतिष्ठा नए साल में आयोजित की जाएगी, जिसमें देशभर से प्रसिद्ध संत-महात्मा और धर्माचार्य शामिल होंगे।
दानदाताओं का उमड़ा सहयोग
आगामी सात दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव और ऐतिहासिक भंडारे के लिए श्रद्धालुओं और दानदाताओं का सहयोग लगातार मिल रहा है। सोमवार को जमोनिया निवासी जगदीश विश्वकर्मा ने भंडारे के लिए 51 क्विंटल आटा, 21 क्विंटल शक्कर, डेढ़ क्विंटल तेल और शुद्ध घी का दान दिया।
232 से अधिक मंदिरों का हो चुका जीर्णोद्धार
मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि उनके ब्रह्मलीन पिता श्री द्वारा 232 से अधिक मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जा चुका है। वर्तमान में 88 से अधिक मंदिरों में प्राण-प्रतिष्ठा हो चुकी है, जबकि करीब 12 मंदिर निर्माणाधीन हैं।
सीहोर का यह श्री सिद्ध हनुमान मंदिर भी लगभग 60 वर्ष पुराने सूरदास महाराज मनोहर दास द्वारा निर्मित मंदिर का ही पुनर्निर्माण है, जो अब राजस्थान से मंगवाए गए पत्थरों की सुंदर नक्काशी से एक भव्य स्वरूप ले चुका है।
हनुमान जयंती पर होगा भव्य आयोजन
मंदिर परिसर का निर्माण जनवरी तक पूर्ण होने की संभावना है। इसके बाद हनुमान जयंती के अवसर पर सात दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान देश के प्रसिद्ध संत, धर्माचार्य और सामाजिक संगठन शामिल होंगे।
कार्यक्रम की तैयारी में समिति अध्यक्ष रुद्र प्रकाश राठौर, मंदिर पुजारी अनिल शास्त्री, संस्कार मंच के मनोज दीक्षित मामा, चल समारोह समिति अध्यक्ष सुरेश गब्बर परमार, तथा प्रजापति समाज के सुनील प्रजापति सक्रिय रूप से जुड़े हैं।
मंदिर परिसर के पूर्ण होने के बाद यह सीहोर जिले का एक प्रमुख धार्मिक आकर्षण बनने जा रहा है, जहां श्रद्धालु न केवल दर्शन के लिए बल्कि सांस्कृतिक आयोजनों में भी भाग ले सकेंगे।




