Drnewsindia.com
शमशाबाद (म.प्र.)। कार्तिक पूर्णिमा, गुरु पूर्णिमा, गुरु नानक जयंती एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर पीएम श्री स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद में आध्यात्मिक एवं प्रेरक विचारों से भरपूर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा “गुरु, प्रकाश और दिव्यता की त्रिवेणी” विषय पर प्रेरक विचार प्रस्तुत किए गए।
जितेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि आज का पावन दिवस केवल तिथियों का संयोग नहीं, बल्कि ज्ञान, प्रकाश, भक्ति और सेवा का दिव्य संगम है। उन्होंने शिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु केवल व्यक्ति नहीं, बल्कि ईश्वरीय ज्ञान का साक्षात स्वरूप हैं, जो मानव जीवन को अज्ञान के अंधकार से निकालकर सत्य और कर्तव्य के मार्ग पर अग्रसर करते हैं।
उन्होंने चारों पर्वों का महत्व समझाते हुए बताया कि गुरु पूर्णिमा ज्ञान का दीप है, कार्तिक पूर्णिमा भक्ति और दीपदान का पर्व है, गुरु नानक जयंती सेवा और एकता का संदेश देती है, तथा देव दीपावली दिव्यता और धर्म की विजय का प्रतीक है।
जितेंद्र कुमार मिश्रा ने गुरु नानक देव जी के संदेश “न कोई हिंदू, न कोई मुसलमान — सब इंसान हैं” को उद्धृत करते हुए कहा कि समाज में प्रेम, एकता और करुणा ही सच्चा धर्म है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने भीतर तीन दीप जलाने का संदेश दिया— ज्ञान का दीप, भक्ति का दीप, और सेवा का दीप — ताकि जीवन में प्रकाश, कर्तव्य और नैतिकता सदैव प्रज्वलित रहें।
कार्यक्रम में गंगा आरती और दीप प्रज्ज्वलन का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों तथा स्टाफ ने सहभागिता की। सभी ने अध्यात्म, मानवता और सद्भावना के पथ पर चलने का संकल्प लिया। अंत में डॉ. चौरसिया ने कहा, “सच्ची दीपावली वह है जिसमें हम अपने भीतर के अंधकार — अहंकार, ईर्ष्या और अज्ञान — को मिटाएँ और स्वयं दीप बनकर दूसरों के जीवन में प्रकाश फैलाएँ।”
इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने जितेंद्र कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन और प्रेरणादायी विचारों की सराहना की।




