Drnewsindia.com
भोपाल / राजधानी भोपाल में रविवार को कोलार लाइन से पानी की सप्लाई बंद रहेगी। इस वजह से अरेरा कॉलोनी, आरिफ नगर, हमीदिया रोड, शिवाजी नगर, तुलसी नगर सहित करीब 60 से अधिक क्षेत्रों में असर पड़ेगा। जरूरत पड़ने पर नगर निगम की ओर से पानी के टैंकर भेजे जाएंगे।
कोलार जलप्रदाय प्रोजेक्ट को बिजली उपलब्ध कराने वाले दोनों फीडरों में मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इसके चलते सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली शटडाउन रहेगा। इस दौरान टंकियां नहीं भर पाएंगी, जिससे सप्लाई व्यवस्था प्रभावित होगी। टंकियां भरने के बाद सोमवार को पानी की सप्लाई सामान्य की जाएगी।
जिन इलाकों में असर पड़ेगा
बरखेड़ी कलां, डीआरपी लाइन क्षेत्र, नया शबरी नगर, नया बसेरा, एजी कॉलोनी, राजीव नगर बस्ती, पंपापुर, शिवाजी नगर, तुलसी नगर, ई-6 अरेरा कॉलोनी, जनता क्वार्टर, बैंक कॉलोनी, नूपुर कुंज, पारस सिटी, ई-7 अरेरा कॉलोनी, एमआईजी, एलआईजी, वार्ड नंबर-49, अंसल प्रधान, दाना पानी, फॉरच्यून, शालीमार, आरिफ नगर, 6 गलियां, छोटी मस्जिद के पास की गलियां।
इसके अलावा निशातपुरा, न्यू आरिफ नगर, बाग नुजहत अफ्जा, रेशम केंद्र, राम मंदिर, हमीदिया रोड, छावनी, पटेल नगर, संगम टॉकीज, गुरु बख्श की तलैया, बाल विहार, मेडिकल स्ट्रीट, खजूर वाली गली, शांति नगर, इब्राहिमगंज, कबाड़खाना, छोला विश्रामघाट, सपना लॉज क्षेत्र, पंजुमल धर्मशाला, चौकसे नगर, रंभा नगर, अली अजीज की मस्जिद, काजी कैंप रोड, इब्राहिमपुरा, मारवाड़ी रोड।
साथ ही कोतवाली रोड, इलेक्ट्रॉनिक मार्केट, मंगलवारा, इतवारा, आजाद मार्केट, इस्लामपुरा, कंजरपुरा, तलैया थाना, बुधवारा, वहीदिया स्कूल, पठार वाली गली, नूरमहल रोड, बलाईपुरा, बढ़ईपुरा, अमर बस्ती, पायगा नूरमहल, चौकी इमामवाड़ा, हवा महल रोड, शास्त्री नगर, 228 क्वार्टर्स, न्यू और ओल्ड सुनेहरी बाग क्षेत्र, 12 दफ्तर की झुग्गियां तथा न्यू एमएलए क्वार्टर्स समेत अन्य इलाके प्रभावित रहेंगे।




