भोपाल ने राजगढ़ को चार विकेट से हराया — सीहोर में चल रही जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन

0
10

Drnewsindia.com

सीहोर / बीएसआई मैदान पर चल रही जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को भोपाल की टीम ने राजगढ़ को चार विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। यह मुकाबला मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में भोपाल-सीहोर क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित किया गया।

राजगढ़ की टीम 97 रन पर ऑल आउट

पहले बल्लेबाजी करते हुए राजगढ़ की पूरी टीम 40 ओवरों में 97 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। राजगढ़ की ओर से मोहम्मद हुसैद ने 20 रन और आदित्य सोलंकी ने 18 रन बनाए। भोपाल की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद अहमद ने चार विकेट और राघव ने दो विकेट झटके।

भोपाल ने 31.4 ओवर में हासिल की जीत

लक्ष्य का पीछा करते हुए भोपाल की टीम ने 31.4 ओवर में छह विकेट खोकर आसानी से जीत दर्ज कर ली। टीम के बल्लेबाज दक्ष वशिष्ठ और अर्णव साहू ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 30-30 रन की अहम पारियां खेलीं।

राजगढ़ के मानवेन्द्र ने झटके चार विकेट

राजगढ़ की ओर से गेंदबाज मानवेन्द्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट अपने नाम किए, हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला सके।

पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

मैच के बाद मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से पुनीत चतुर्वेदी, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अतुल तिवारी, वीरू वर्मा, वरुण शर्मा, मनोज दीक्षित (मामा), चेतन मेवाड़ा, अतुल कुशवाहा, हितेश केसरिया, नागेंद्र व्यास और शिवम दुबे सहित अन्य पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

रविवार को फिर भिड़ेंगी भोपाल और राजगढ़ की टीमें

प्रतियोगिता के तहत रविवार सुबह एक बार फिर राजगढ़ और भोपाल के बीच मुकाबला खेला जाएगा। प्रतियोगिता की सफलता के लिए एसोसिएशन के अध्यक्ष विधायक सुदेश राय सहित पूरी समिति सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here