❄️ रायसेन में बढ़ी ठंड रात का तापमान लगातार 10°C, सुबह-सुबह लोग अलाव के पास जुटे

0
3

Drnewsindia.com

रायसेन / जिले में नवंबर की शुरुआत के साथ ही ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है। पिछले तीन दिनों से रात का न्यूनतम तापमान लगातार 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है। सुबह के समय लोग अलाव के पास बैठकर गर्मी लेते दिखाई दे रहे हैं।


बच्चे-बुजुर्ग ठिठुरे, सभी ने निकाले स्वेटर

ठंड बढ़ने से बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। घर से बाहर निकलने पर अब लोग जैकेट, स्वेटर और मफलर में नजर आने लगे हैं।
पेरेंट्स बच्चों को स्कूल भेजते समय गर्म कपड़े और टोपी पहना रहे हैं ताकि सर्दी से बचाव हो सके।

“सुबह स्कूल जाने से पहले बच्चे को दो स्वेटर पहनाने पड़ रहे हैं। इस बार नवंबर में ही ठिठुरन शुरू हो गई,”
— स्थानीय निवासी भावना पांडे


दिन-रात के तापमान में 6 डिग्री तक का अंतर

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में दिन और रात के तापमान में 4 से 6°C की गिरावट दर्ज की गई है।

  • रात का तापमान: 10°C (लगातार तीसरे दिन)
  • दिन का तापमान: 25–26°C के बीच स्थिर

यह तापमान अंतर दर्शाता है कि प्रदेश में ठंड का असर अब दिन में भी महसूस होने लगा है।


उत्तर भारत से आ रहीं बर्फीली हवाएं

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में हाल की बर्फबारी के कारण अब ठंडी हवाएं मध्य प्रदेश की ओर बढ़ रही हैं।
इन हवाओं के कारण रायसेन समेत आसपास के जिलों में सुबह कोहरा छाने और दृश्यता कम होने की स्थिति बन रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here