भोपाल ‘ए’ टीम ने जीता फाइनल — सीहोर में शानदार क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न

0
2

Drnewsindia.com

सीहोर (BSI मैदान) — मंगलवार को बीएसआई मैदान पर जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें भोपाल ‘ए’ टीम ने विदिशा को एकतरफा अंदाज़ में हराते हुए खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में बीडीसीए और डीसीए के संयुक्त सहयोग से संपन्न हुई।

इस प्रतियोगिता में सीहोर, भोपाल, राजगढ़, रायसेन और विदिशा सहित कई ज़िलों की टीमों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों के जोश, अनुशासन और खेल भावना ने पूरे आयोजन को यादगार बना दिया।

प्रतियोगिता के संचालन में डीसीए अध्यक्ष विधायक सुदेश राय के मार्गदर्शन का विशेष योगदान रहा। सचिव अतुल तिवारी और कोषाध्यक्ष वीरू वर्मा ने आयोजन को व्यवस्थित रूप से संपन्न कराया। मैच के समापन पर बीडीसीए और डीसीए के अधिकारियों ने सभी खिलाड़ियों से भेंट कर उनके प्रदर्शन की सराहना की।

कार्यक्रम में बीडीसीए के चयनकर्ता अरविंद वर्मा, अविनाश पाठक, सुभाष बोरहना, शुभम बोरहना, निर्णायक नागेंद्र व्यास, अजय चंदेल, और स्कोरर शिवम दुबे सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

विधायक सुदेश राय ने आयोजन समिति के सभी सदस्यों — अतुल तिवारी, वीरू वर्मा, सुरेंद्र रल्हन, नवनीत तोमर, इरफान हुसैन, भारत गुप्ता, कमलेश पारोच, मदन कुशवाहा और अतुल त्रिवेदी को प्रतियोगिता की सफलता के लिए बधाई दी।

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पर्यवेक्षक पुनीत चतुर्वेदी ने बीडीसीए और डीसीए के उत्कृष्ट आयोजन की सराहना की और भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों को और भव्य रूप में आयोजित करने की शुभकामनाएं दीं।

आयोजन समिति के अनुसार, आगामी दिनों में चयनकर्ताओं द्वारा आगामी प्रतियोगिताओं के लिए टीम गठन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here