कहा – दोषियों को नहीं बख्शेंगे, जल्द लाया जाएगा न्याय के कटघरे में
Drnewsinsdia.com/ नई दिल्ली | 12 नवंबर 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल पहुँचकर लाल किले के पास हुए दिल्ली धमाके के घायलों से मुलाकात की।

उन्होंने डॉक्टरों से घायलों की स्थिति की जानकारी ली और आश्वासन दिया कि “इस हमले के पीछे जो भी दोषी हैं, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”
भूटान से लौटते ही सीधे अस्पताल पहुँचे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मोदी भूटान दौरे से लौटने के तुरंत बाद दिल्ली पहुँचे और सीधे एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे।
उन्होंने वार्ड में जाकर घायलों से बातचीत की, उनका हालचाल जाना और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
इस दौरान अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में पूरे क्षेत्र की निगरानी बढ़ा दी गई।
धमाके में 12 लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल
यह विस्फोट सोमवार को लाल किले के ट्रैफिक सिग्नल के पास हुआ था।
एक धीमी गति से चल रहे वाहन में हुए इस धमाके में 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए।
घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियाँ लगातार जांच में जुटी हैं और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) भी मौके पर पहुँच चुकी है।
पीएम मोदी बोले – “दोषी बच नहीं पाएंगे”
प्रधानमंत्री ने कहा कि,
“मैंने अस्पताल में घायलों से बात की। सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। इस हमले की साजिश रचने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।”
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय में हर पहलू की जांच कर रही है।
अमित शाह भी पहले कर चुके हैं मुलाकात

इससे पहले सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना था और दिल्ली पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की थी।
उन्होंने भी कहा था कि जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और दोषियों को जल्द सज़ा मिलेगी।
पीएम मोदी का सोशल मीडिया संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा –
“एलएनजेपी अस्पताल जाकर दिल्ली में हुए विस्फोट के घायलों से मिला। सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
फिलहाल जांच जारी

दिल्ली पुलिस, NIA और इंटेलिजेंस एजेंसियाँ मिलकर इस मामले की जांच के हर पहलू को खंगाल रही हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, धमाके में इस्तेमाल विस्फोटक के नमूने फोरेंसिक लैब भेजे गए हैं और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान की जा रही है।




