Drnewsindia.com
सीहोर / जिले के शाहगंज क्षेत्र से दो युवकों की निर्दयतापूर्वक पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है, जबकि इसका वीडियो शनिवार सुबह सामने आया। वीडियो में कुछ लोग दोनों युवकों को सड़क पर रोककर जूते, चप्पलों, लातों और घूंसों से लगातार मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। मामले में अभी तक कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
नर्मदापुरम रोड पर शराब कारोबार से जुड़े लोगों ने रोका
सूत्रों के मुताबिक, युवकों को शाहगंज के पास नर्मदापुरम रोड पर शराब कारोबार से जुड़े कुछ लोगों ने अचानक रोक लिया। आरोपियों ने दोनों युवकों पर अवैध शराब तस्करी का आरोप लगाया और उनके बैग व जेब की तलाशी ली।
तलाशी के दौरान कोई शराब बरामद नहीं हुई, बावजूद इसके आरोपियों ने उनकी पिटाई जारी रखी और उनके रुपए भी छीन लिए।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कुछ लोगों ने युवक को घेरकर पकड़ा हुआ था, जबकि बाकी लोग लगातार मारपीट करते रहे।
जमीन पर पटककर जूते-चप्पलों से पिटाई, लगातार माफी मांगते रहे युवक
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपियों ने दोनों युवकों को जमीन पर पटक दिया और फिर उन्हें जूते-चप्पलों और लातों से बुरी तरह पीटते रहे।
युवक बार-बार माफी की गुहार लगाते दिखते हैं, लेकिन भीड़ में मौजूद लोग उन्हें लगातार मारते रहते हैं। बताया जा रहा है कि युवकों की करीब आधे घंटे तक लगातार पिटाई की गई।
घटना के दौरान कुछ लोग वीडियो बनाते रहे, जबकि कोई भी बीच-बचाव करने आगे नहीं आया।
वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में — SDOP बोले: जांच होगी, कार्रवाई करेंगे
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया।
एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा—
“वीडियो की जानकारी मिली है। टीम लगाई गई है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि—
- पिटाई करने वाले कौन थे?
- किसने वीडियो शूट किया?
- युवकों के साथ लूटपाट हुई या नहीं?
- शराब कारोबारियों का स्थानीय नेटवर्क कितना सक्रिय है?
घटना ने खड़े किए कई सवाल
शाहगंज की इस घटना ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं—
- क्या शराब के अवैध कारोबार में शामिल लोग इलाके में अपनी मनमानी चला रहे हैं?
- बिना शिकायत और बिना अपराध प्रमाणित हुए युवकों को सार्वजनिक रूप से क्यों पीटा गया?
- क्या यह मामला अवैध वसूली से जुड़ा है?
स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर गुस्सा और डर देखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाएँ आम हो गई हैं, लेकिन लोग डर के कारण शिकायत नहीं करते।




