सेंट फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल में गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन ‘पारस पत्थर’ का भव्य आयोजन

0
13

Drnewsindia.com

रायसेन / सेंट फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल, रायसेन में शुक्रवार शाम आयोजित गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन ‘पारस पत्थर’ का कार्यक्रम कला, संस्कृति और इतिहास का अद्भुत संगम बना। कार्यक्रम शाम 5 बजे शुरू हुआ, जो देर रात तक उत्साह के साथ चलता रहा। पूरे आयोजन में छात्र-छात्राओं की उत्कृष्ट प्रस्तुतियाँ दर्शकों को मंत्रमुग्ध करती रहीं।

रायसेन किले के इतिहास पर आधारित नाटक ने बांधा समा

कार्यक्रम की मुख्य प्रस्तुति रायसेन किले के इतिहास पर आधारित नाटक रहा। विद्यार्थियों ने ‘पारस पत्थर’ की कहानी को इतनी जीवंतता से मंचित किया कि दर्शक इतिहास की उस स्वर्णिम गाथा में खो गए।
राजाओं के बीच संवाद, युद्ध के दृश्य, राजदरबार की भव्यता और कथानक की नाटकीयता ने मंच पर ऐतिहासिक युग को साकार कर दिया। दर्शकों ने कलाकारों की अदाकारी, वेशभूषा और पारंपरिक संगीत की जमकर सराहना की।

दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। मंच सज्जा, प्रकाश व्यवस्था और आयोजन की संपूर्ण रूपरेखा ने कार्यक्रम को विशेष आकर्षण प्रदान किया।

विशिष्ट अतिथियों ने बढ़ाया कार्यक्रम का गौरव

गोल्डन जुबली समारोह में कई गरिमामयी व्यक्तित्व शामिल हुए।
कार्यक्रम में

  • डॉ. राघवेंद्र शर्मा,
  • जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा,
  • कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा,
  • तथा स्कूल की प्राचार्य सिस्टर हेलेन
    विशेष रूप से उपस्थित रहे।

अतिथियों ने स्कूल की उपलब्धियों, अनुशासन और शिक्षा में स्कूल के उत्कृष्ट योगदान की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों की नाट्य प्रतिभा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रशंसा की।

गोल्डन जुबली बना यादगार उत्सव

50 वर्ष पूरे होने के इस ऐतिहासिक अवसर पर स्कूल परिसर उत्साह और उमंग से सराबोर रहा। अभिभावक, छात्र, शिक्षक और अतिथियों सहित बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम के साक्षी बने। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भारतीय परंपरा, स्थानीय इतिहास और आधुनिक कला का सुंदर मिश्रण देखने को मिला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here