Drnewsindia.com
बिग बॉस 19 के चर्चित कंटेस्टेंट मृदुल अपने देसी अंदाज़, सादगी और साफ दिल से दर्शकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हुए। घर में नतालिया के साथ उनकी खास दोस्ती और फरहाना द्वारा उन्हें ‘गंवार’ कहे जाने की घटना ने उन्हें लगातार सुर्खियों में बनाए रखा। लेकिन मिड-वीक एविक्शन के बाद मृदुल ने इसे पूरी तरह अनफेयर बताते हुए अपनी नाराज़गी जाहिर की।
“फैंस इसे बिल्कुल मंजूर नहीं… 3 महीने की जर्नी ऐसे खत्म नहीं होनी चाहिए थी”
मृदुल के मुताबिक, उनके अचानक एविक्शन से फैंस काफी नाराज़ हैं। उन्होंने बताया:
“बिग बॉस देख ही मेरे फैंस रहे थे, फुल सपोर्ट था। लेकिन 4 पर्चियों के वोट देखकर निकाल देना— ये बिल्कुल गलत था। जनता को वोट करने का मौका देना चाहिए था।”
एविक्शन के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर #BoycottBiggBoss जोरदार ट्रेंड हुआ, जिसे देखकर खुद मृदुल भी हैरान रह गए।
नतालिया के साथ रिश्ते पर बोले— “वो मेरी अच्छी दोस्त है, भाभी बनाना बंद करें लोग”
नतालिया के साथ चर्चा में रहने वाली उनकी बॉन्डिंग पर मृदुल ने साफ कहा कि वे उन्हें एक अच्छी दोस्त की तरह आगे भी मिलेंगे।
“अगर वो मेरे गांव आना चाहेंगी, तो जरूर ले जाऊंगा… लेकिन दोस्त के रूप में। लोग अनावश्यक भाभी-भाभी कहना बंद करें,” उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा।
फरहाना द्वारा ‘गंवार’ कहे जाने पर प्रतिक्रिया
फरहाना के विवादित कमेंट पर मृदुल बोले—
“उसकी आदत है सबको कुछ न कुछ बोलने की। लेकिन बाहर निकलते वक्त मैंने उससे कहा— ‘अगर मुझसे गलती हुई हो तो माफ करना।’ मैं सारी नेगेटिविटी यहीं छोड़कर जा रहा हूं।”
सोशल मीडिया स्टार— कार कलेक्शन और करोड़ों की नेट वर्थ
मृदुल तिवारी सोशल मीडिया पर एक बड़ा नाम हैं। उनका यूट्यूब चैनल The MriDul के 19 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।
उन्हें उनकी लाखों की कमाई, लग्जरी कार कलेक्शन और लाइफस्टाइल के लिए भी जाना जाता है।
गौरव खन्ना पर लगे आरोपों को बताया गलत
कुछ फैंस इस एविक्शन के लिए गौरव खन्ना को जिम्मेदार ठहरा रहे थे, लेकिन मृदुल ने इसका खंडन किया:
“ये इल्जाम गलत हैं। भाई हैं वो मेरे। टास्क ही अनफेयर था, इसमें उनकी कोई गलती नहीं।”
तान्या और फरहाना की नजदीकियों पर क्या बोले?
मृदुल ने बताया कि दोनों गेम के अंत में साथ इसलिए दिखीं क्योंकि
“दोनों की लगभग सबसे लड़ाई हो चुकी थी, तो अब वे सिर्फ टाइम पास कर रही हैं।”
तान्या के “रियल या फेक” होने के सवाल पर उन्होंने कहा—
“घर में भी उसकी बातें सुनकर हंसी आती थी… लेकिन गेम अच्छा खेल रही है।”
Bigg Boss 19 जीतने वाला कौन?
इस सवाल पर मृदुल ने बिना हिचके कहा—
“मेरे भाई गौरव खन्ना ट्रॉफी जीतने चाहिए।”




