सीहोर टेंट कारोबारी व पिता पर दो बार हमला, जिला अस्पताल में पुलिस से झूमाझटकी पिता के सिर में रॉड लगने से हालात गंभीर

0
13

Drnewsindia.com

सीहोर / में रविवार रात टेंट कारोबारी और उसके पिता पर दो बार हमला करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पहले भोपाल नाका क्षेत्र में मारपीट हुई और बाद में आरोपी जिला अस्पताल में घुस आए। अस्पताल में इलाज के दौरान फिर से हमला किया गया, इस दौरान पुलिस से भी धक्का-मुक्की हुई। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। हमले में पिता-पुत्र दोनों घायल हो गए, जबकि पिता के सिर में रॉड लगने से उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


पहली घटना रास्ता रोककर थप्पड़ मारा, गाली-गलौज कर धमकाया

अंबेडकर नगर गंज निवासी प्रवेश परिहार ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि रविवार रात करीब 10 बजे वह भोपाल नाका से घर लौट रहे थे। इसी दौरान किसी ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। गाड़ी रोकने पर दीपक परमार और उसके साथी वहां आ गए और गाली-गलौज करने लगे। प्रवेश बिना विवाद बढ़ाए घर लौट गए।


दूसरी घटना पिता को लेकर पहुंचे, तो फिर से हमला

घर पहुंचकर प्रवेश ने अपने पिता हरि सिंह को पूरी बात बताई। दोनों जब वापस भोपाल नाका पहुंचे, तो आरोपियों ने दोबारा घेर लिया और पिता-पुत्र को पीटना शुरू कर दिया। दोनों को चोटें आईं।


अस्पताल में इलाज के दौरान भी हमला

घायल अवस्था में प्रवेश और उनके पिता सीहोर जिला अस्पताल पहुंचे। कुछ देर बाद दीपक परमार, भानू राठौर और नवीन राठौर भी अस्पताल पहुंच गए और वहां भी मारपीट शुरू कर दी।

image description

पिता के सिर पर रॉड से वार, पुलिस से धक्का-मुक्की

अस्पताल में मौजूद पुलिसकर्मी जब उन्हें रोकने आए तो आरोपियों ने पुलिस से झूमाझटकी की।

  • दीपक परमार ने प्रवेश को पीटा।
  • भानू और नवीन ने हरि सिंह को थप्पड़ मारे।
  • भानू राठौर ने रॉड से हरि सिंह के सिर पर वार किया, जिससे गंभीर चोट आई।

बीच-बचाव करने वाला युवक भी घायल

मारपीट रोकने आए युवक आकाश को भी चोटें आईं। प्रवेश को हाथ, कमर और घुटने में चोट लगी है, जबकि हरि सिंह के सिर और शरीर पर गंभीर घाव हैं।


धमकी देकर आरोपी फरार, पुलिस खोज में जुटी

भागते समय आरोपियों ने धमकी दी कि “अगर अगली बार मोटरसाइकिल ठीक से नहीं चलाई, तो जान से मार देंगे।”
पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here