Drnewsindia.com/सीहोर। सीहोर जिला मुख्यालय पर एक टेंट कारोबारी प्रवेश परिहार और उनके पिता हरिसिंह परिहार के साथ बदमाशों द्वारा की गई दोहरी मारपीट की घटना से जाटव समाज में गहरा आक्रोश है। मारपीट का दूसरा हमला तो जिला अस्पताल के परिसर में उस समय हुआ, जब मौके पर पुलिस सिपाही भी मौजूद था। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अस्पताल में पुलिस की मौजूदगी में हमला
पीड़ित प्रवेश परिहार और उनके पिता पर हमला करने वालों में दीपक परमार, भानु राठौर और नवीन राठौर शामिल थे। इन आरोपियों ने न सिर्फ पहली बार मारपीट की, बल्कि जब पिता-पुत्र इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे, तो वहां भी उन्हें निशाना बनाया।
थाना कोतवाली पुलिस ने इस मामले में दो अलग-अलग FIR दर्ज की हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दीपक परमार और नवीन राठौर को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, घटना का मुख्य आरोपी भानु राठौर अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
SP कार्यालय में नारेबाजी, धाराओं में इजाफे की मांग
इस गंभीर घटना के विरोध में जाटव समाज के सैकड़ों लोग एकजुट होकर पुलिस अधीक्षक (SP) कार्यालय पहुंचे। उन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और फरार आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। समाज के प्रतिनिधियों ने पुलिस की कार्रवाई पर असंतोष जताते हुए मामले में संगीन धाराएं बढ़ाने की मांग को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत को एक ज्ञापन सौंपा।
जल्द गिरफ्तारी न होने पर CM हाउस तक जाने की चेतावनी
एडिशनल एसपी सुनीता रावत ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए धाराओं का इजाफा कर दिया गया है, और फरार तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।
हालांकि, आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस जल्द से जल्द भानु राठौर को गिरफ्तार नहीं करती है, तो वे अपना विरोध प्रदर्शन तेज करते हुए मुख्यमंत्री (CM) निवास जाकर धरना देंगे।




