4 शादियाँ, 2 दरोगा, 2 बैंक मैनेजर: यूपी की ‘लुटेरी दुल्हन’ दिव्यांशी कानपुर में गिरफ्तार

0
20

Drnewsindia.comकानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक हाई-प्रोफाइल ठगी का मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने शादी के नाम पर कई लोगों से करोड़ों रुपये ठगने वाली एक ‘लुटेरी दुल्हन’ दिव्यांशी चौधरी को गिरफ्तार किया है। मेरठ के बड़ा मवाना निवासी दिव्यांशी पर दो बैंक मैनेजर और दो पुलिस अधिकारियों (दरोगा) समेत 10 से अधिक लोगों को जाल में फंसाकर मोटी रकम वसूलने का आरोप है।कानपुर के ग्वालटोली थाने में तैनात रहे दरोगा आदित्य कुमार लोचव की प्राथमिकी के बाद पुलिस ने सोमवार को यह गिरफ्तारी की।

दरोगा आदित्य के साथ की थी चौथी शादी

बुलंदशहर के बीबीनगर निवासी आदित्य कुमार लोचव ने 17 फरवरी 2024 को मेरठ निवासी दिव्यांशी चौधरी से धूमधाम से विवाह किया था।

दरोगा का आरोप:

  • शादी के बाद दिव्यांशी ससुराल में नहीं रुकती थी और बीएड व सीटेट की तैयारी का बहाना बनाकर मायके में रहती थी।
  • वह ऑनलाइन पैसे मँगवाती थी, लेकिन ससुराल आने पर अपने सारे यूपीआई ऐप डिलीट कर देती थी।
  • दरोगा आदित्य ने बताया कि शादी के चार महीने बाद जब उन्होंने दिव्यांशी का मोबाइल ले लिया, तो वह सकपका गई। मोबाइल चेक करने पर यूपीआई ऐप डिलीट मिले, जिसके बाद धीरे-धीरे उसके राज खुलने लगे।

करोड़ों रुपये के लेनदेन का अनुमान

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी महिला ने दो बैंक मैनेजर और दो पुलिसकर्मियों से विवाह कर उन सभी पर आरोप लगाकर मोटी रकम वसूली है।

  • पुलिस को शक है कि दिव्यांशी के बैंक खातों में करोड़ों रुपये हो सकते हैं।
  • ग्वालटोली इंस्पेक्टर संतोष गौड़ ने बताया कि शुरुआत में ठोस सबूत नहीं मिले थे, लेकिन साक्ष्य मिलने के बाद दिव्यांशी को गिरफ्तार किया गया है।
  • डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार महिला को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पुलिस ने दिया ‘लुटेरी दुल्हन’ नाम

पुलिस अधिकारियों ने आरोपी महिला के काम करने के तरीके के आधार पर उसे ‘लुटेरी दुल्हन’ की संज्ञा दी है।

  • महिला पहले रीति-रिवाजों से शादी करती थी।
  • फिर संबंध बिगड़ने पर पति या पीड़ित पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर FIR दर्ज करा देती थी।
  • रिपोर्ट दर्ज होने के बाद वह उन्हें ब्लैकमेल करके मोटी रकम वसूलती थी।

⚔️ पिछले साल कमिश्नरी में किया था हाईवोल्टेज ड्रामा

इस मामले में पिछले साल 25 नवंबर को भी हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ था। तब दिव्यांशी ने कमिश्नरी कार्यालय में पति आदित्य पर 14.50 लाख रुपये हड़पने और परेशान करने का आरोप लगाया था। उसने यह भी आरोप लगाया था कि आदित्य के कई महिलाओं से संबंध हैं और वह सोशल मीडिया पर दोस्ती कर लड़कियों को ब्लैकमेल करता है। तत्कालीन पुलिस कमिश्नर ने एडीसीपी महिला अपराध से मामले की जांच कराई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here