नकली मंगलसूत्र और खर्च की डिमांड: इंदौर में ‘लुटेरे’ पति पर FIR दर्ज, पत्नी पहुंची थाने

0
20

Drnewsindia.com/इंदौर। इंदौर शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक पति ने अपनी नवविवाहित पत्नी को शादी में नकली मंगलसूत्र पहनाया और बाद में उससे शादी में हुए खर्च की डिमांड करने लगा। पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने पति के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

शादी के कुछ माह बाद ही शुरू हुई डिमांड

पीड़िता ने बाणगंगा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि कुछ माह पहले ही उसकी शादी क्षेत्र के रहने वाले राजू से पारिवारिक सहमति से हुई थी। शादी में मायके वालों ने तमाम तरह के सामान और उपहार भी दिए थे।

  • शादी के खर्च की मांग: ससुराल जाने के बाद पति राजू लगातार पत्नी से शादी में हुए खर्च की मांग करने लगा।
  • दहेज के लिए दबाव: पति ने मायके से पैसे नहीं लाने पर पत्नी को धमकी दी।

धमकी के बीच खुला ‘नकली मंगलसूत्र’ का राज

पति की लगातार धमकियों और मांग से परेशान पत्नी ने जब अपने सोने के मंगलसूत्र की जांच कराई, तो वह नकली निकला। यह जानने के बाद पीड़ित पत्नी सीधे थाने पहुंची और पति राजू के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।

“यदि तुम शादी में हुए खर्च को नहीं दोगी, तो तुम्हें हम अपने साथ नहीं रखेंगे।” (पति द्वारा दी गई धमकी)

राजेश दंडोतिया, एडिशनल डीसीपी इंदौर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने पति के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट और धमकाने जैसी धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है और अब मामले की गहन जांच पड़ताल की जा रही है।

image description

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here