Drnewsindia.com/भोपाल। मध्य प्रदेश की फायर ब्रांड नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती मंगलवार को भोपाल स्थित भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रदेश कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से शिष्टाचार भेंट की और प्रदेश के महत्वपूर्ण मुद्दों, खासकर गाय के संरक्षण और संवर्धन पर विस्तार से चर्चा की।
उमा भारती ने मुलाकात को सौहार्दपूर्ण बताया और कहा, “मैं अपने भाई और प्रदेश अध्यक्ष से मिलने आई हूँ। कार्यालय आकर मुझे हमेशा अच्छा लगता है।”

गौ-संवर्धन पर समन्वय बनाने पर जोर
मुलाकात के बाद उमा भारती ने स्पष्ट किया कि चर्चा का मुख्य बिंदु गौ-संरक्षण और संवर्धन रहा। उन्होंने इस मुद्दे पर संगठन, सरकार और समाज के बीच बेहतर समन्वय बनाने पर जोर दिया।
- विराट सभा का जिक्र: उमा भारती ने बताया कि कुछ दिन पहले गौ-संवर्धन को लेकर एक विराट सभा आयोजित हुई थी, जिसमें बड़ी संख्या में किसान एकजुट हुए थे।
- मुख्यमंत्री से चर्चा: उन्होंने यह भी बताया कि कल उनकी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी इस विषय पर बात हुई थी, और आज वह हेमंत खंडेलवाल का सम्मान करने कार्यालय आई हैं।

सरकार और संगठन सहमत: हेमंत खंडेलवाल
प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने उमा भारती से मुलाकात के बाद मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि उमा भारती ने गाय के संबंध में कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं।
- सहमति: खंडेलवाल ने आश्वस्त किया कि संगठन और प्रदेश सरकार उनके सभी सुझावों से सहमत है, और कुछ बिंदुओं पर पहले से ही काम चल रहा है।
- अमल का आश्वासन: उन्होंने कहा कि कल जो सुझाव मुख्यमंत्री को दिए गए थे, सरकार उन पर अमल करेगी।
- गौ-पालन को बढ़ावा: हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार गौ-पालन को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह अग्रसर है।
यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब बीजेपी संगठन में नए नेतृत्व ने कमान संभाली है, और उमा भारती के सुझावों को सरकार और संगठन दोनों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।





