ग्राम प्रतापगढ़ में पोषण पखवाड़ा अंतर्गत वजन मेला का आयोजन किया गया

0
19

एकीकृत बाल विकास परियोजना सिलवानी अंतर्गत ग्राम प्रतापगढ़ में माननीय  राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित संविधान गौरव सम्मान कार्यक्रम के दौरान आगनवाड़ी केंद्र प्रतापगढ़ में जिला कार्याक्रम अधिकारी दीपक संकत के मार्गदर्शन में वजन मेला का आयोजन किया गया। वजन मेला में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा 30 बच्चों का वजन, लम्बाई तथा ऊंचाई की माप ली गई जिसमें 4 बच्चों मेम (माध्यम गंभीर कुपोषित) एवं 1 बच्ची सेम (अति गंभीर कुपोषित) पाई गई। बालिका के अभिभावकों को कार्यक्रम में उपस्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री दीपक संकत द्वारा पोषण समझाइश दी गई। इस अवसर पर प्रभारी परियोजना अधिकारी आविदा वी, सेक्टर पर्यवेक्षक सुरक्षा विश्वकर्मा, मानकुंअर प्रजापति, सरिता रघुवंशी, आगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि उपस्थिति रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here